For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : देता है हर महीने 80000 रु तक कमाने का मौका, जानिए कैसे

|

SBI ATM franchise: यदि आप अब अपनी नौकरी से उब जुके हैं और नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया देने वाले हैं। इस बिजनेस की मदद से आप अपने घर या फिर घर के पास रहकर 80 हजार रुपए महीने का कमा सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात है कि यह कमाने का बेहद ही सुरक्षित तरीका है। आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं। चलिए बिजनेस के विषय में बताते हैं।

SBI : देता है हर महीने 80000 रु तक कमाने का मौका, जानिए कैसे

एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी (Earning with ATM franchise of SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़ कर आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आप बैंक के एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) को लेकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। ईस सुविधा के साथ कमाई करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक अपनी तरफ से एटीएम नहीं लगता है। यह थर्ड पार्टी कंपनियों द्वारा लगाया जाता है। बैंक इन कंपनियों को कॉन्टैक्ट देता है जिसके बाद कंपनियां एटीएम लगाने का काम करती हैं।

SBI ATM को लगवाने के लिए हैं शर्तें (Tems and conditions for taking SBI ATM franchise)

- एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह की आवश्यकता होती है.
- एसबीआई के दूसरे एटीएम 100 मीटर की दूरी जरूरी है.
- एटीएम की जगह ग्राउंटफ्लोर पर होनी चाहिए.
- 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था करनी होगी.
- प्रतिदिन 300 ट्रांजेक्शन की सुविधा होनी चाहिए.
- ATM की बिल्डिंग की छत कंक्रिट की होनी चाहिए.
- लोकल ऑथोरिटी से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए.

SBI : देता है हर महीने 80000 रु तक कमाने का मौका, जानिए कैसे

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत( Document Needed for SBI ATM)

- आईडी प्रूफ के लिए Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट और पासबुक की फोटोकॉपी
- पारसपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स
- जीएसटी नंबर
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स की भी जरूरत होगी

कैसे करे आवेदन (How to apply)

इन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप एसबीआई के एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

Tata Indicash - www.indicash.co.in
Muthoot ATM - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM - india1atm.in/rent-your-space

इतनी होगी कमाई

इन कंपनियो में सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। टाटा इंडिकैश के साथ 2 लाख की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट जमा करके फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। सिक्योरिटी पूरी तरह से रिफंडेबल होती है। एटीएम लेने के लिए आपको 3 लाख रुपए तक का वर्किंग कैपिटल जमा करना होगा। इस तरह आपको 5 लाख रुपए का निवेश कनरा होगा। कमाई की बात करें तो हर ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये आपको मिलते हैं। आप सालाना आधार पर अपनी लागत पर 30 से 35 प्रतिशत तक कमाई कर सकते हैं।

English summary

this is how you can earn 80k with sbi ATM franchise

If you are tired of your job and want to start your own business, then today we are going to give you a better business idea.
Story first published: Friday, October 28, 2022, 11:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?