For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है छोटी सी Electric Car, जानिए रेट और माइलेज के साथ अन्य फीचर

|

Electric Car : इलेक्ट्रिक कार की मांग बहुत बढ़ रही हैं। इसकी बढ़ती मांग की वजह से नई नई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में जर्मन ब्रांड ई. जीओ ने अपनी माइक्रो इलेक्टिक कार ( बैटरी वाली कार) ई. वेव.एक्स को पेश किया हैं। आपको बता दे इस बैटरी वाली कार को कंपनी ने 2022 पेरिस मोटर शो के दौरान लॉन्च किया था। इस कार की यदि हम साइज की बात करते हैं, तो ये कार 3.41 मीटर लंबी 3 दरवाजे वाली कार हैं। ये कार 4 दरवाजे के साथ आती है, तो फिर चलिए जानते हैं इस कार के बारे में सारी जानकारी।

ये है छोटी सी  Electric Car, जानिए रेट और माइलेज

इस इलेक्ट्रिक कार ही रेंज

यह जो कार हैं इसमें जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। ये 107 बीएचपी जेनरेट करती हैं। वही इस कार में 3 ड्राइव मोड दिए गए हैं। जिसमें पहला इको मोड हैं। दूसरा कम्फर्ट मोड हैं और तीसरा ओर आखिरी स्पोर्ट मोड हैं। इसके साथ ही डब्लूएलटीपी अर्बन साइकिल के मुताबिक, यह एक बार फुल चार्ज हो जाती हैं, तो इसके बाद यह कार 240 किमी तक चलती हैं। इसे 11 केडब्लू के माध्यम चार्ज किया जा सकता हैं।

ये है छोटी सी  Electric Car, जानिए रेट और माइलेज

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार यानी माइक्रो ईवी की कीमत की बात करते हैं, तो इसकी कीमत 24,990 यूरो यानी 20 लाख रुपए से शुरू होती हैं। फिलहाल ये जो ई कार हैं ये रिजर्वेशन के लिए मौजूद है। ये कार 2022 के आखिरी तक उपलब्ध हो सकती हैं। हालांकि यह जो कार हैं। भारत ने लॉन्च होने और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई सूचना नहीं दी है। डिजाइन को लेकर बात करें तो फिर यह कार मिनी कूपर की याद दिलाती हैं।

ये है छोटी सी  Electric Car, जानिए रेट और माइलेज

फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार के

अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में नया 23-इंच का रिडिजाइन डेशबोर्ड मिलता है। इस ही इसमें टचस्क्रीन का इनफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके साथ ही इसमें सेंटर कंसोल और एलुमिनियम स्टाइल प्लास्टिक ट्रिम, वायरलैस चार्जिंग पेड हैं।

Reliance Jio : रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कमाई, जानिए 3 महीने में कितना कमायाReliance Jio : रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कमाई, जानिए 3 महीने में कितना कमाया

English summary

This is a small electric car know the rate and mileage along with other features

The demand for electric cars is increasing tremendously. Due to its increasing demand, new companies are launching their electric cars in the market. In this episode, the German brand E. GO has launched its Micro Electric Car.
Story first published: Friday, October 21, 2022, 18:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?