For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इससे सस्ता कुछ नहीं : 30 हजार रु से कम रेट पर मिल रही ये Electric Scooter, फीचर्स भी शानदार

|

नई दिल्ली, अगस्त 6। यदि आप कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे है तो आपके लिए एक बेस्ट प्राइस के साथ बेहतर स्कूटर का विकल्प मौजूद हैं। चलिए आज हम आपको ऐसी ही 2 इलेक्टिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है। इलैक्ट्रिक स्कूटर चलाने का खर्च कम है साथ ही पैसों की बचत भी होती है। इसी लिस्ट में पहली स्कूटर एवन ई लाइट और उजास ईजेडवाई शामिल हैं। चलिए जानते है इन स्कूटर की कीमत और क्या है इन स्कूटर की खासियत।

PPF calculator : करोड़पति बनने के लिए जानिए कितना करना होगा निवेशPPF calculator : करोड़पति बनने के लिए जानिए कितना करना होगा निवेश

एवन ई लाइट की पावर और स्पेसिफिकेशंस

एवन ई लाइट की पावर और स्पेसिफिकेशंस

पहली स्कूटर कि बात करे तो सबसे पहले नाम आता है एवन ई लाइट का। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो एवन ई लाइट में 232 डब्लू बीएलडीसी मोटर दी गई है। अगर रेंज की बात करे तो इसको एक बार चार्ज करके 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे केवल 4-8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।

उजास ईजेडवाई की पावर और स्पेसिफिकेशंस

उजास ईजेडवाई की पावर और स्पेसिफिकेशंस

इस लिस्ट में दूसरा नाम है उजास ईजेडवाई का। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उजास ईजेडवाई में 250 वार्ड की मोटर दी गई है और इसकी रेंज की बात करे तो इसको एक बार चार्ज कर लिया जाए तो 60 किलो मीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें बैटरी कैपेसिटी 48 वी/26 एएच है। चार्जिंग के समय को बात करे तो इसकी बैटरी को 7 जोर में पूरा चार्ज किया जा सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

दोनो स्कूटर की कीमत

दोनो स्कूटर की कीमत

एवन ई लाइट के शुरुवाती कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 28000 रुपए है। उजास ईजेडवाई की शुरुवाती कीमत 31880 रुपए है।

English summary

This Electric Scooter is available at a rate less than 30 thousand rupees features are also great

If you are thinking of buying a new electric scooter, then there is an option of better scooter with a best price for you. Come, today we are going to tell you about 2 such electric scooters.
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 20:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X