For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Dollar नहीं ये करेंसी है सबसे ज्यादा महंगी, कभी India इसे छापता था

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 3। जब भी रूपये की तुलना की जाती हैं तो अधिकतर रूपये की तुलना डॉलर से की जाती हैं। रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ हैं। इस तरह की खबर आप आय दिन सुनते और पढ़ते ही रहते होंगे। डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत कम हुई। किसी देश की करेंसी में जब भी कमजोरी आती हैं। उसके बेहद सारे नुकसान होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे अधिक ताकतवर करेंसी कौन सी हैं। वहीं इस करेंसी की तुलना की जाएं तो रूपये की वैल्यू कितनी हैं। आइए जानते हैं।

Business Idea : इस त्यौहारी सीजन में करें शुरू, होगी मोटी कमाईBusiness Idea : इस त्यौहारी सीजन में करें शुरू, होगी मोटी कमाई

दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा यह हैं

दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा यह हैं

यदि हम दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा की बात करते हैं तो फिर वो कुवैत देश की मुद्रा हैं। इस मुद्रा का नाम कुवैती दीनार हैं। ये कुवैती दीनार दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा हैं। यदि हम इस मुद्रा की कीमत की बात करें तो 1 दीनार की कीमत इस समय यानी 3 अक्टूबर 2002 को देश के लगभग 263.71 के बराबर हैं यानी आप 1 दीनार चाहिए तो आपको 263.71 खर्च करने होंगे।

कुवैती दीनार की सबसे ताकतवर होने की यह हैं वजह
 

कुवैती दीनार की सबसे ताकतवर होने की यह हैं वजह

कुवैत देश की मुद्रा सबसे ताकतवर क्यों हैं इसका एक खास कारण हैं इसका कारण कुवैत देश में पाया जाने वाला तेल का भंडार हैं। कुवैत इस तेल को लगभग पूरी दुनिया में निर्यात करता हैं। यदि खास वजह हैं कि कुवैती दीनार की कीमत दुनिया में सबसे अधिक हैं।

करेंसी को पहले भारत सरकार जारी करती थी

करेंसी को पहले भारत सरकार जारी करती थी

आज के समय से 70 वर्ष से 80 वर्ष पूर्व कुवैत में जो करेंसी जारी होता था। उसको आरबीआई बनाया करती थी। गल्फ रुपि उस करेंसी का नाम था। ये लगभग बहुत हद तक भारतीय रुपया दिखने वाला था। मगर इस गल्फ रूपी को भारत के अंदर उपयोग नहीं किया जा सकता था। ये इस रूपये की खासियत थी। हालांकि ब्रिटिश सरकार से वर्ष 1961 में कुवैत को आजादी मिली थी। जिसके बाद कुवैत पहली ऐसी अरब कंट्री बन गई थी। जहां पर सरकार का चुनाव हुआ था।

English summary

This currency is not the dollar it is the most expensive once India used to print it

Whenever the rupee is compared, most of the rupee is compared with the dollar. The rupee has weakened against the dollar. You must have been hearing and reading such news every day.
Story first published: Monday, October 3, 2022, 12:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X