For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये देश करेगा Indian Rupee में ट्रेड, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए होगा इस्तेमाल

|
ये देश करेगा Indian Rupee में ट्रेड

Srilanka Would trade in Indian currency : विदेशी मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक श्रीलंका भारतीय रुपये में व्यापार यानी की ट्रेड करने वाले देशों की लिस्ट में पहला देश होगा। श्रिलंका पिछले कुछ महीनों से आर्थिक तंगी झेल रहा है।

श्रिलंका करेगा रुपए में ट्रेड

पिछले कुछ महीनो से आर्थिक तंगी झेल रहा श्रिलंका के हालात अभी भी ठीक नहीं हैं। श्रिलंका का फॉरेन रिजर्व बहुत हद तक सिमट गया है। अंतराष्ट्रिय व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहा श्रिलंका अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए डॉलर और अन्य प्रमुख मुद्राओं के बजाय भारतीय रुपये का उपयोग करने की पहल कर रहा है।

ये देश करेगा Indian Rupee में ट्रेड

श्रिलंका ने खोला है वोस्ट्रो अकाउंट्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी देश के बैंकों ने वोस्ट्रो अकाउंट्स खोले हैं। इस खाते के माध्यम से रुपये ट्रेडिंगकी जा सकेगी। सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका का कहना है कि यह भारतीय रुपये (INR) को श्रीलंका में एक विदेशी मुद्रा के रूप में नामित करने के लिए बैंक श्रिलंका के रिजर्व बैंक के अनुमति का इंतजार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो, श्रीलंका और भारतीय नागरिक एक दूसरे के साथ अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अमेरिकी डॉलर के बजाय INR का उपयोग कर सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने लोकसभा में कहा था कि भारतीय रुपये तमाम देशों के मुद्रा की तुलना में मजबूती दिखाई है। आरबीआई भी बेहतरीन काम कर रही है।

11 जुलाई को भारत ने लिया था निर्णय

भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 जुलाई, 2022 को भारतीय रुपये (INR) में भारत और अन्य देशों के बीच व्यापार को शुरू कनरे का निर्णय लिया है। श्रीलंका अभी भी राजनीतिक संकट और आर्थिक संकट के बीच कभी कभी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देख रहा है। भारत सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि सरकार अधिक देशों को रुपए में व्यापार के लिए जोड़ने पर फोकस कर रही है। डॉलर के मुकाबले रुपए का व्यापार अभी बेहद कम हैं। अब तक पांच से छह भारतीय बैंकों को रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार करने के लिए सुविधा के लिए वोस्ट्रो खातों को खोलने की अनुमति दी गई है।

Lionel Messi Net Worth : खिलाड़ियों में कमाई के मामले में भी नंबर 1, बेशुमार है दौलतLionel Messi Net Worth : खिलाड़ियों में कमाई के मामले में भी नंबर 1, बेशुमार है दौलत

English summary

This country will do trade in Indian Rupee will be used for international trade

Srilanka Would Trade In Indian Currency: According to the news going on in foreign media, Sri Lanka will be the first country in the list of trading countries in Indian rupee.
Story first published: Monday, December 19, 2022, 19:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?