For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti की इस कार से बच कर रहें, सेफ्टी के मामले में मिली जीरो रेटिंग

|

नयी दिल्ली। फेस्टिव सीजन में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की एक कार सेफ्टी के मामले में काफी कमजोर साबित हुई है। जी हां अगर आप मारुति की एस-प्रेसो खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि ग्लोबल एनसीएपी द्वारा हाल ही में किए गए सेफ्टी टेस्ट में मारुति एस-प्रेसो को जीरो रेटिंग मिली है। इससे एस-प्रेसो में बैठ कर सफर करने वालों की सेफ्टी पर सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से एस-प्रेसो के लिए मिली जीरो रेटिंग के बाद मारुति ने कहा कि एस-प्रेसो सहित इसकी सभी कारें भारत सरकार द्वारा तय किए गए सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करती हैं।

कहां हुआ एस-प्रेसो का टेस्ट

कहां हुआ एस-प्रेसो का टेस्ट

ग्लोबल एनसीएपी ने एक कंट्रोल्ड लैब के अंदर एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट पर टेस्ट किया है। इसके बेस वेरिएंट में केवल ड्राइवर-साइडबैग होता है। ग्लोबल एनसीएपी के टेस्ट में गाड़ी के स्ट्रक्चर को अस्थिर बताया गया। एचटी ऑटो की रिपोर्ट की अनुसार मारुति की तरफ से सुरक्षा के महत्व पर प्रतिबद्धता जताई गई है। भारत सरकार ने हाल ही में कार दुर्घटना टेस्ट स्टैंडर्ड को और सख्ती किया है और उन्हें यूरोपीय स्टैंडर्ड के समान बना दिया है। कंपनी का दावा है कि इसके सारे प्रोडक्ट पूरी तरह से वैश्विक स्टैंडर्ड के अनुरूप हैं।

सरकार की रहती है नजर

सरकार की रहती है नजर

कंपनी के एक प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षा एक जरूरी मामला है और इसलिए दुनिया भर की सरकारें इस पर बारीकी से ध्यान देती हैं, क्योंकि वे अपने देशों में लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से मिली जीरो रेटिंग पर उन्होंने कहा कि इसे किसी भी स्वघोषित (Self Proclaimed) पार्टी की राय पर नहीं छोड़ा जा सकता है।

पिछले साल हुई थी लॉन्च

पिछले साल हुई थी लॉन्च

मारुति ने एस-प्रेसो को 2019 में लॉन्च किया था। एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी की एक लोकप्रिय पेशकश माना जाता है। इस कार को पहली बार कार खरीदने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक माना जाता है। जो फीचर इस कार में मिलते हैं उस आधार पर इसकी कीमत सही है। एस-प्रेसो ने हाल ही में भारत में एक साल पूरा किया है और इसकी सेल का आंकड़ा 75,000 को पार कर गया है।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

एस-प्रेसो मारुति की सीएनजी कार है। हालांकि ये पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसक सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.13 लाख रु है। इसके पेट्रोल और सीएनजी मॉडल की कीमत में 1 लाख रु से ज्यादा का फर्क है। एस-प्रेसो का पेट्रोल इंजन वेरिएंट आपको 3.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा।

क्या हैं एस-प्रेसो के फीचर्स

क्या हैं एस-प्रेसो के फीचर्स

एस-प्रेसो सीएनजी में 1.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 68 एचपी की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। माइलेज की बात करें तो एस-प्रेसो सीएनजी 32.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है। मारुति के अनुसार इस कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ईबीडी के साथ एबीएस (एंटी-ब्रेक सिस्टम), ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।

60 हजार रु से कम में मिल रही Maruti की कारें, जानिए कैसे60 हजार रु से कम में मिल रही Maruti की कारें, जानिए कैसे

English summary

this car of Maruti got zero rating in terms of safety

Global NCAP has tested the base variants of the S-Preso inside a controlled lab. Its base variant only has a driver-sidebag.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X