For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन लोगों को नहीं मिलेगी नयी SIM, बदल गए हैं नियम, जानिए क्या हुआ

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 01। अगर आप जल्द ही नया सिम कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आपकों यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। भारत सरकार ने सिम कार्ड संबंधित नियमों में बदलाव किए हैं। बदले हुए नए नियमों के अनुसार अब कुछ ग्राहकों के लिए नया सिम कार्ड लेना आसान है। लेकिन ठीक इसके उलट कुछ ग्राहकों को नया सीम कार्ड लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नए नियम में यह सुविधा दी गई है कि ग्राहक अब नया सिम कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और उनका सीम कार्ड उनके घर तक पहूंच जाएगा।

 

Facebook से कमाई का मौका, हर महीने मिलेंगे 4 लाख रुFacebook से कमाई का मौका, हर महीने मिलेंगे 4 लाख रु

नियमों में हुए हैं बदलाव

नियमों में हुए हैं बदलाव

- सरकार ने सिम कार्ड लेने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोगों को कंपनी नया सिम नहीं बेच सकेंगी।

- 18 साल की उम्र पार कर चुके कस्टमर्स नया सीम लेने के लिए आधार या डिजिलॉकर में डाउनलोड कीसी भी डॉक्यूमेंट से खूद को वेरिफाई कर सकते हैं।
- 15 सितंबर को डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने गाइलाइन दिया था।
- अब सभी ग्राहकों को नए मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए यूआईडीएआई की आधार बेस्ड ई-केवाईसी सर्विस के माध्यम से वेरिफिकेश कराने के लिए एक रुपये का भुगतान करना होगा।

ये लोग नहीं ले पाएंगे नया सिम
 

ये लोग नहीं ले पाएंगे नया सिम

- गाइडलाइन के अनुसार 18 साल से कम उम्र के ग्राहकों को सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

- मानसिक रुप से बीमार आदमी या औरत को सीम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
- ऐसी कोई लापारवाही पाई जाती है तो सिम बेचने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरी

सिम कार्ड की होगी होम डिलिवरी

नए नियम के अनुसार यूआईएडीआई बेस्ड वेरिफिकेशन के साथ ग्राहक सिम की डिलिवरी अपने घर पर करा सकते हैं। सीम अपने घर पर महवाने के लिए लोगों को केवाईसी करवानी होती है। केवाईसी करवाने के बाद ग्राहक को कंपनी सीम उनके घर तक डिलिवर कर के देती है। सीम खरीदने के लिए केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य है। नए नियम में यह सुविधा दी गई है कि ग्राहक अब नया सिम कार्ड पान के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और उनका सीम कार्ड उनके घर तक पहूंच जाएगा।

English summary

These people will not get a new SIM the rules have changed know what happened

If you are thinking of getting a new SIM card soon, then you must read this news.
Story first published: Sunday, October 2, 2022, 12:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X