For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये गलतियां करा सकती हैं ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, जानिए पूरी डिटेल

|

नई दिल्ली, सितंबर 03। भारत सरकार ने जब से नए ट्रैफिक नियमों को लागू किया है तब से ही पुलिस विभाग यातायात नियमों को लेकर काफी सख्त दिखाई देती है। यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले चालकों का बेधड़क चालान काट रही है। चलान कटना तो फिर भी ठिक है लेकिन चालकों की कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिसके कारण यातायात पुलिस को उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना पड़ता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन वजहों से लाइसेंस रद्द हो जाता है, ताकि आप उन गलतियों को ना करें।

 

FD : मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर लगता है जुर्माना, इतना होगा नुकसानFD : मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर लगता है जुर्माना, इतना होगा नुकसान

एंबुलेंस को रास्ता न देना

एंबुलेंस को रास्ता न देना

सड़क पर एंबुलेंस के लिए रास्ता न खाली करना एक दंडनिय अपराध है। एंबुलेंस को रास्ता न देने पर चालान कटने का प्रावधान भी है। ऐसा कनरे पर चालाक का 10 हजार रुपये तक का चालान कट सकता है। चालान के साथ-साथ अगर पुलिस चाहें तो आपका लाइसेंस भी रद्द कर सकती है। यह आपकी गलती पर निर्भर करता है।

हाई स्पीड गाड़ी चलाना

यदि कोई चालाक मानक से तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है तो नए यातायात कानूनों के तहत उसका 1000 रुपए का चालान कटेगा। पुलिस के पास अधिकार है कि वह चालक का लाइसेंस भी सस्पेंड कर सकती है। पुलिस इस तरह के केस में लाइसेंस सस्पेंड भी कर रही है।

बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने पर
 

बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने पर

अगर कोई चालक बिना हेल्मेट के मोटरसाइकिल चलाते हुए पकडा जाता है तो उसे 1000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है, वहीं अगर वह व्यक्ति ऐसा कई बार करता है तो पुलिस चालक का लाइसेंस सस्पेंड कर सकती है। हेल्मेट पहनने के बावजूद भी किसी भी चालान का चालान कट सकता है। नए नियम के मुताबिक अगर चालक ने हेल्मेट पहना हुए है, लेकिन नीचे स्ट्रिप को लॉक नहीं किया है तो, इसपर चलान कटेगा।

नशे में गाड़ी चलाना

नशे में गाड़ी चलाना

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर ट्रैफिक पुलिस 10 हजार रुपये का भारी चालान काट रही है, वहीं अगर एक ही व्यक्ति कई बार ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो यातायात पुलिस लाइलेंस सस्पेंड कर देती है।

English summary

These mistakes can make driving license suspended know full details

The traffic police is deducting a heavy challan of 10 thousand rupees on the drivers who drive under the influence of alcohol.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X