For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकारी Bank FD : 4 बैंक दे रहे 7 फीसदी ब्याज, उठाएं फायदा

|

Fixed Deposit Interest rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रास्फिती के प्रभावों से निपटने के लिए पिछले 4 महीनों में चार बार रेपो दर को बढ़ाया है। रेपो दर में बढ़ोत्तरी के बाद पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के लगभग सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। कुछ बैंक अभी भी दरों में बदलाव कर रहे हैं। आरबीआई के चौथी बार रेप दर बढ़ाने के बाद अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याद दरों को बढ़ाया है। चलिए हम आज उन चार बैंकों के फिक्स डिपॉजिट के विषय में जानते हैं जो 7 फीसदी से अधिक ब्याज दे रहे हैं।

सरकारी Bank FD : 4 बैंक दे रहे 7 फीसदी ब्याज, उठाएं फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा FD दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda FD interest rate) ने एफडी पर अपने ब्याज दरों को संसोधित किया है। बैंक ने 1 नवंबर 2022 से 399 दिनों की अवधि वाला "बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजना" शुरू की है। बैंक इस योजना पर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ट नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दर मिलेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने 399 दिनों की तिरंगा प्लस फिक्स जमा योजना पर आम नागरिकों को 6.75 प्रतिशत की ब्यजा दर दे रहा वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा। बैंक ने इस विशेष बचत योजना के लिए एनआरई, एनआरओ को 7 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर किया है। वहीं अति वरिष्ट नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

बैंक ऑफ इंडिया फिक्स डिपॉजिट पर ब्याद दरें

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने आकर्षक ब्याज दर के साथ FD स्कीम लॉन्च किया है। बीओआई ने 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन Fixed Deposit' फिक्स बचत स्कीम की शुरूआत की है । इस योजना के तहत बैंक 777 दिनों के लिए जमा राशि पर समान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

सरकारी Bank FD : 4 बैंक दे रहे 7 फीसदी ब्याज, उठाएं फायदा

यूनियन बैंक की एफडी ब्याद दरें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Fd rates) ने 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया है। अब बैंक एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। यूनियन बैंक ने 599 दिन की अवधि वाले एफडी पर 7 फीसदी 7 प्रतिशत का ब्याज दर दे रहा है।

केनरा बैंक की FD पर ब्याज दरे

केनरा बैंक ने 666 दिनों के लिए एक खास एफडी स्कीम शुरू की है। बैंक इस खास बचत योजना के लिए अपने सामान्य ग्राहकों को 7 प्रतिशत की ब्यजा दर ऑफर कर रहा है। बैंक ने वरिष्ट नागरिकों के लिय ब्याज दर 7.50 प्रतिशत तय की है।

पैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितनापैसा खाते में : PF अकाउंट में आया ब्याज, जानिए कितना

English summary

These four bank give 7 percent interest on FD know names

The Reserve Bank of India (RBI) has increased the repo rate four times in the last 4 months to deal with the effects of inflation.
Story first published: Saturday, November 5, 2022, 12:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?