For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा ही पैसा : इन शेयरों ने एक साल में बना दिया अमीर, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, सितंबर 06। पिछले कई महीनों से भारतीय स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में पिछले एक साल में 1.63 प्रतीशत का उछाल आया है। बाजार में लागातार हो रहें अप्स एंड डॉउन से कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ कंपनियों के स्टॉक तो 50 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर ऐसे भी हैं जिसने तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम 5 ऐसी कंपनियों के विषय में बता रहे हैं, जिनके शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 300 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है।

 

जानकारी : जानिए RBI से आप तक कैसे पहुंचता है रुपया, रोचक है जानकारीजानकारी : जानिए RBI से आप तक कैसे पहुंचता है रुपया, रोचक है जानकारी

अडानी पावर से 299 प्रतिशत कमाई

अडानी पावर से 299 प्रतिशत कमाई

अडानी पावर के शेयरों ने पिछले एक साल में रिकार्ड तोड़ फायदा दिया है। कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक साल में 299 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को अडानी पावर के एक शेयर का दाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 98 रुपये था। जो कल यानि की 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 390.30 रुपये पर बंद हुआ हैं। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले अडानी पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये किया है तो वह आज लगभग 4 लाख रुपए का मालिक है।

टीटीएमएल ने दिया है 280 प्रतिशत का रिटर्न
 

टीटीएमएल ने दिया है 280 प्रतिशत का रिटर्न

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले एक साल में 280 फीसदी का फायदा दिया है। पिछले साल 6 सितंबर 2021 को बीएसई में टीटीएमएल का एक शेयर 34.90 रुपये के स्तर पर था। अब एक साल बाद कंपनी का एक शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 132.60 रुपये के स्तर पर हैं। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हैं तो वह आज 3.80 लाख रुपए का मालिक है।

 

एल्गी इक्विपमेंट्स ने दिया है 173 प्रतिशत का रिटर्न

एल्गी इक्विपमेंट्स ने दिया है 173 प्रतिशत का रिटर्न

एल्गी इक्विपमेंट्स के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में 173 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 198 रुपये के स्तर पर था। अब, 5 सितंबर 2022 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 539.80 रुपये पर के स्तर पर पहुच गया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हैं तो उसके शेयर की वैल्यू आज 2.72 लाख रुपये है।

अडानी टोटल गैस ने दिया 152 प्रतिशत का रिटर्न

अडानी टोटल गैस के स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 152 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को अडानी टोटल गैस के एक शेयर का दाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1396.55 रुपये के स्तर पर था। अब, 5 सितंबर 2022 को बीएसई पर शेयर की कीमत 3525.35 रुपये तक पहुच गई है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हैं तो आज उसकी वैल्यू 2.52 लाख रुपए हैं। होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.52 लाख रुपए हैं।

दीपक फर्टिलाइजर्स ने दिया है 112 प्रतिशत का रिटर्न

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 112 पर्सेंट का मुनाफा दिया है। पिछले साल 6 सितंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दीपक फर्टिलाइजर्स के एक शेयर की कीमत 418.55 रुपये के स्तर पर थी। 5 सितंबर 2022 को बीएसई पर कंपनी के एक शेयर की कीमत 887.05 रुपये पर के स्तर पर है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हैं तो उस एक लाख की वैल्यू आज 2.12 लाख रुपये है।

 

English summary

These five share have given profit upto 300 percent in one year

But there are stocks of some companies which have given strong returns despite all the ups and downs.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X