For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये वाले Electric Water Heater नहीं रहेंगे लीगल, खरीदने से पहले जानें डिटेल

|
ये Electric Water Heater नहीं रहेंगे लीगल, जानिए क्यों

Electric Water Heater : सर्दियां आ गयी हैं। लगातार ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे में गीजर या वॉटर हीटर की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ठंड में गर्म पानी चाहिए ही। इसलिए सर्दियों में वॉटर हीटर घर में होना जरूरी है। सर्दियों में लोग नये-नये वॉटर हीटर खरीदते हैं। वॉटर हीटर में एक कैटेगरी होती है इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर की। लोग इन्हें भी खूब पसंद करती है। पर यदि आप ऐसा नया इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर अंत तक पढ़ें।

ये है कामयाबी : महिला ने जेवर गिरवी रख कर शुरू किया Business, अब है लाखों में कमाईये है कामयाबी : महिला ने जेवर गिरवी रख कर शुरू किया Business, अब है लाखों में कमाई

इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पर बैन

इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पर बैन

पानी गर्म करने के लिए नये गीजर खरीदने वाले ये जान लें कि एक कैटेगरी के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पर सरकार ने प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। जिस कैटेगरी के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पर बैन लगाया गया है वो हैं 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर।

कब से लगेगा बैन
दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर के लिए एक नया नियम बनाया है। नये नियम के तहत वन स्टार गीजर के प्रोडक्शन पर भी रोक लगेगी। ये बैन लगेगा अगले साल 1 जनवरी से। नये साल से किसी भी कंपनी को 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर बेचने की अनुमति नहीं होगी।

हो सकता है नुकसान

हो सकता है नुकसान

मालूम हो कि यदि आपने ऐसा कोई वॉटर हीटर खरीदा है तो आपको नुकसान होगा। 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर सस्ते मिलते हैं, मगर ऐसा कोई प्रोडक्ट आपको नुकसान करा सकता है। पर सवाल यह है कि आखिर क्यों सरकार को 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पर बैन लगाना पड़ रहा है? आगे जानिए इस सवाल का जवाब।

सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
इस मामले में पावर मिनिस्ट्री की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2023 से देश में 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वाटर हीटर नहीं बिक सकेंगे। सरकार की तैयारी अगले साल से 1 स्टार वाले वॉटर हीटर और गीजर पर पाबंदी लगाने की है। आप भी नया गीजर खरीदें तो देखें कि वो वन स्टार वाला न हो।

इसलिए लगा बैन

इसलिए लगा बैन

पावर मिनिस्ट्री की दलील है कि 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक गीजर को चलाने में बिजली बहुत ज्यादा खर्च होती है। इससे एक तो बिजली का नुकसान होता है और दूसरे लोगों को अधिक बिजली के बिल का भुगतान करना होता है। वन स्टार इलेक्ट्रिक वाटर हीटर की परफार्मेंस अच्छी नहीं होती। इसीलिए सरकार का निर्देश है कि स्टोरेज टाइप हीटर के परफार्मेंस लेवल को बढ़ाया जाए।

इस तरह होता है नुकसान

इस तरह होता है नुकसान

न केवल गीजर या वॉटर हीटर बल्कि यदि आप कोई भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट खरीदें तो पहले चेक करें कि उसे कितने स्टार मिले हैं। उस प्रोडक्ट के स्टार चेक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि वे उसकी क्वालिटी को दर्शाते हैं। किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की कीमत उसे कितने स्टार मिले हैं, उससे तय की जाती है। पर ज्यादातर इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट आपको 3 या 5 स्टार में मिलेंगे। जाहिर सी बात है कि 5 स्टार वाले प्रोडक्ट्स की कीमत ज्यादा होगी, जबकि 3 स्टार वाले प्रोडक्ट की कीमत कम। 1 स्टार वाला इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट तो बहुत ही सस्ता मिल जाएगा। पर सस्ता प्रोडक्ट आपको महंगा पड़ सकता है।

English summary

These electric water heaters will not remain legal know the details before buying

If you have bought such a water heater then you will be at a loss. Electric water heaters with 1 star are cheap, but such a product can harm you.
Story first published: Sunday, December 18, 2022, 13:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X