For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Motorcycle : ये हैं 44 हजार रु की शुरुआती कीमत वाली बाइक्स, माइलेज है जोरदार

|

नयी दिल्ली। भारत में सस्ती बाइकों का काफी क्रेज है। बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों की सस्ती बाइकें काफी डिमांड में रहती हैं। इसकी एक अहम वजह है ये बाइकें माइलेज दमदार देती हैं। असल में बाइक जितनी हेवी होती है उतना ही कम माइलेज देती है। मगर स्प्लेंडर जैसी हल्की बाइक काफी अच्छा माइलेज देती है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सस्ती और बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है। यहां हम आपको सस्ती और दमदार माइलेज देने वाली 4 बाइकों के बारे में बताएंगे। यहां आपको जिन बाइकों की डिटेल मिलेगी उनकी शुरुआती कीमत 44 हजार रु से भी कम है, जबकि माइलेज 95 किमी तक है।

बजाज सीटी100

बजाज सीटी100

बजाज सीटी100 की गिनती भारत में मौजूद सबसे सस्ती बाइकों में होती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 44,122 रु है। बजाज सीटी 100 आपको 89.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती। बजाज सीटी 100 के इंजन पर नजर डालें तो इस मोटरसाइकिल में ऊर्जा के लिए ‎102 सीसी वाला 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज सीटी 100 भारत के सबसे पुराने मॉडलों में से एक है।

टीवीएस स्पोर्ट
 

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट के पास भारत की सबसे अधिक माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल का खिताब है। ये 110.12 किमी का माइलेज देती है। इसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है। ये बाइक 109.7 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन से लैस है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की शुरुआती कीमत केवल 54,850 रु है। ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए टीवीएस स्पोर्ट से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। हाल ही में इसकी माइलेज काफी चर्चा में रही थी।

होंडा लिवो

होंडा लिवो

होंडा की लिवो की शुरुआती कीमत है 70,059 रु है। ये बाइक आपको 74 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल में 109.51 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक एसआई इंजन मौजूद है, जो बीएस-6 स्टैंडर्ड वाला है। इस बाइक का इंजन 7500 आरपीई पर 6.47 किलोवाट की अधिकतम ऊर्जा के अलावा 5500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। होंडा लिवो के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इंजन के मामले में ये काफी दमदार बाइक है।

बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर

बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर

इस बाइक की शुरुआती कीमत केवल 53,376 रु है। इस मोटरसाइकिल में 115 सीसी का इंजन है। बजाज प्लेटिना के इस मॉडल का इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर 1 लीटर पेट्रोल में 84 किमी तक का सफर तय कर सकती है।

60 हजार रु से कम में मिल रही Maruti की कारें, जानिए कैसे60 हजार रु से कम में मिल रही Maruti की कारें, जानिए कैसे

Read more about: bike cheap बाइक बजाज
English summary

these bikes are priced less than Rs 44 thousand mileage is strong of these Motorcycles

Bajaj CT 100 is counted among the cheapest bikes in India. The price of this motorcycle is Rs 44,122. Bajaj CT 100 can give you mileage up to 89.5 km/l.
Story first published: Monday, November 9, 2020, 17:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X