For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फंस गए : इन बैंकों के खाताधारक Online नहीं भर सकेंगे Income Tax, चेक करें लिस्ट

|

Income tax : नई तकिनिकी और सुविधाओं के प्रयोग के साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax) भरने का तरीका भी बदल रहा है। साल दर साल इनकम टैक्स भरने की विधि में कुछ नया बदलाव जुड़ रहा है। आज के सयम में बहुत सारे लोग टैक्स ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही भर देते हैं। लेकिन यह जान कर आपको हैरानी होगी की कुछ बैंक ऐसे हैं जिनके नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से आप इनकम टैक्स नहीं भर पाएंगे। अगर आप अपना इनकम टैक्स ऑनलाइन भरते हैं तो आपको इस बात की जानकारी कर लेनी चाहिए। यह जरूर जांच ले कि जिस बैंक में आपका खाता है उसकी मदद से ऑनलाइन इनकम टैक्स भर पाएंगे या नहीं। चलिए हम आपको बताते हैं कि किन बैंकों में खाता रहने से ऑनलाइन इनकम टैक्स नहीं भरा जा सकता है।

 
 इन बैंकों के खाताधारक Online नहीं भर सकेंगे Income Tax

यह है कारण

इकोनॉमिक टाइम्स के खबर के मुताबिक आईटी विभाग ने आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर ही ई-पे टैक्स विंडो की सेवा के माध्यम टैक्स भरने की सुविधा की शुरूआत की है। इसलिए कुछ बैंकों के ग्राहक जो TIN NDLS की वेबसाइट से इस नए सिस्टम में माइग्रेट हो गए हैं, उन्हें अब अपने आयकर का भुगतान करने के लिए ई-फाइलिंग आयकर पोर्टल पर विजिट करना होगा। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन इनकम टैक्स भरते हैं तो, इस विषय में पता कर लें कि जिस बैंक में आपका खाता है उसने पेमेंट सिस्टम को माइग्रेट किया है या नए पोर्टल ट्रांसफर हुए हैं। बैंक में आपका खाता है, उसने अपना कर भुगतान सुविधा मार्ग बदल दिया है या स्थानांतरित कर दिया है या

 

एक पोर्टल पर होंगी सभी सुविधाएं

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, कई बैंकों को TIN NDLS वेबसाइट पर ओएलटीएएस ई-पेमेंट ऑफ टैक्स सुविधा से स्विच करना पड़ेगा। जानकारों को कहना है कि यह अधिकारियों की एक अच्छी पहल है। इससे लोगों को टैक्स भरने के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों को बजाय एक ही पोर्टल पर सभी सुविधाएं मिलेंगी।

 इन बैंकों के खाताधारक Online नहीं भर सकेंगे Income Tax

एनएसडीएल पोर्टल इन बैंको के खाते से नए भर सकेंगे टैक्स

- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- फेडरल बैंक
- इंडियन बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- एक्सिस बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक

यह हो सकता है कि सभी बैंकों ने इस विषय में अपने ग्राहकों को कोई जानाकारी न दी हो। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को एक एसएमएस भेजकर ऐसा यह जानाकारी साझा की है।

TIN NSDL वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए पात्र बैंक

-भारतीय स्टेट बैंक
-यूको बैंक
-आईडीबीआई बैंक
-जम्मू और कश्मीर बैंक
-पंजाब एंड सिंध बैंक
-पंजाब नेशनल बैंक
-बैंक ऑफ बड़ौदा
-एचडीएफसी बैंक
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

 इन बैंकों के खाताधारक Online नहीं भर सकेंगे Income Tax

TIN NLDS पर इन चार बैंकों के डेबिट कार्ड से कर सकते हैं भुगतान

- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- भारतीय स्टेट बैंक
- एचडीएफसी बैंक

Nifty 50 ETF : चाहिए कम निवेश पर भारी भरकम रिटर्न, तो ये स्कीम आएगी काम

English summary

These bank Account holder can not pay Income tax online know details

Along with the use of new technology and facilities, the method of paying income tax is also changing. Every year some new changes are being added to the method of filing income tax.
Story first published: Thursday, November 17, 2022, 13:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?