For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऊपरी कमाई : एक्‍स्‍ट्रा इनकम के लिए अपनाएं ये 6 तरीके, होगी खूब कमाई

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 04। आज के डिजिटल युग में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर काफी हद तक विस्तार कर चुका है। कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम के चलन ने लोगों को घरों में रहकर ही काम करने का मौका दिया है। वर्क फ्रॉम होम का कल्चर कंपनी और कर्रमचारी दोनों के लिए लाभकारी है। आज के सयम में कंटेंट राइटिंग, विडियो एडिटिंग, बेवसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑनलाइन सेल्स जैसे काम को लोग वर्क फ्रॉम होम के तौर पर कर रहे हैं। इन कामों की मार्केट में मांग भी है।

 

LIC : जीवन लाभ स्कीम में मिलेंगे बीमा के साथ कई और फायदे, जानिए सभी की डिटेलLIC : जीवन लाभ स्कीम में मिलेंगे बीमा के साथ कई और फायदे, जानिए सभी की डिटेल

यूट्यूब से होती है तगड़ी कमाई

यूट्यूब से होती है तगड़ी कमाई

फ्रीलांस काम करके आनलाईन पैसे कमाने के बहुत सारे साधन हैं चलिए हम आपकों कुछ साधनों के विषय में बताते हैं।

1. यूट्यूब से होती है तगड़ी कमाई

अगर आप किसी विषय या एक्टिवीटी में पकड़ रखते हैं और आपकों लगता है कि यह लोगों की पसंद बन सकती है तो आप अपने इस टैलेटं को यूट्यूब पर ला सकते हैं। आपको तुरंत ही वीडियों बनाने के विषय में सोचना चाहिए। आप खाना बनाने के टिप्स, डांस वीडियो, फूड ब्लॉगिंग, एजुकेशन आदि विषय पर विडियोज डाल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

2. फ्रीलांस काम की है भरमार

अगर कोई व्यक्ति कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपर, ग्राफिक डिज़ाइन आदि का स्कील है तो आप आराम से फ्रीलांस का कम कर सकते हैं। आजकल इन कामों के लिए बहुत ही ज्यादे फ्रीलांस करने वाले लोगों की जरूरत मार्केट में है।

3. एयरबीएनबी होस्टिंग
 

3. एयरबीएनबी होस्टिंग

अगर आपका घर किसी पर्यटन स्थल के पास है या फिर शहर के पास है तो आप अपने घर के कुछ कमरों को एयरबीएनबी होस्टिंग के मदद से रेंट पर लगा सकते हैं। एयरबीएनबी होस्टिंग के बेवसाइट की मदद से आपके घर पर विजिटर आते रहते हैं।

4. आनलाइन ट्यूशन

अगर को पढ़ाने का शौक है या फिर आप टिचिंग करते हैं तो आप ऑनलाइन मेथड से पढ़ा के पैसा कमा सकते हैं। आप यूट्यूब या अन्य विडियों साइट्स का उपयोग करके स्टुडेंट को पढ़ा सकते हैं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग

5. एफिलिएट मार्केटिंग

आजकल ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसा कमाना एक ट्रेंड है। आप कंपनियों के साथ एफिलियट मार्केटिंग कर सकते हैं। प्रोडक्ट बिकने पर आपकों कमिशन के रुप में कुछ पैसा मिलेगा। अगर आप सोशल मीडिया पर खासा एक्टीव हैं या फिर आपकी बेवसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

6. ऑनलाइन कंसल्टेंट

आज के समय में लोग अपनी टेक्निकल समस्याओं को ऑनलाइन माध्यम से ही सुलझाना पसंद करते हैं। कुछ कंपनियां ऐसी है भी जो लोगों को न सिर्फ टेक्निकल समस्याओं को सुलझाने में मदद करती है, बल्कि अब तो लोगों को मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के सामाधान भी ऑनलाइन मिल रहा है। अगर आप किसी विषय के एक्स्पर्ट हो तो आप ऑनलाइन कंसल्टेंट के तौर पर काम कर सकते हो।

English summary

These are top six freelance work that pay better

After covid, the practice of work from home has given people a chance to work from home. Work from home culture is beneficial for both the company and the employee.
Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 17:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X