For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Senior Citizens : ज्यादा कमाई के लिए इन 7 स्कीमों में करें निवेश

|

Top seven saving Scheme for senior citizen: रिटायरमेंट के बाद सीनियर सीटीजन ज्यादातर उसी स्कीम में निवेश करते हैं जहां से नियमित आमदनी होती रहे। वरिष्ट नागरिक निवेश के साथ रिस्क से भी डरते हैं। चलिए आज हम सीनियर सीटीजन के लिए 7 इवेस्टमेंट विकल्पो के विषय में बात करते हैं। (Best saving schemes for Senior citozen) यह सभी विकल्प नियमित कमाई के लिए उपयोगी हैं।

 
Senior Citizens : ज्यादा कमाई को इन 7 स्कीमों में करें निवेश

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior citizen saving Scheme)

यह निवेश स्कीम सरकार द्वारा समर्थित है। रिटायर लोगो के बीच यह योजना सबसे अधिक चर्चित है। 60 की उम्र पार कर चुका कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है। अब इस योजना में 55 साल से अधिक और 60 साल से कम के लोगों के लिए भी निवेश के प्रावधान बनाए गयें है। इनलोगों के लिए शर्त यह है कि वे रिटायरमेंट बेनीफिट मिलने के एक महीने के भीतर निवेश करे। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। योजना की मैच्योरिटी पिरियड 5 साल की होती है सरकार इसमें निवेश पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।

 

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY)

सरकार ने इस योजना को 2017 में शुरू किया था। इस योजना में 60 साल की उम्र पार कर चुके नागरिक निवेश कर सकते हैं। सरकार ने योजना में निवेश की अवधि 10 वर्ष रखी है। इस योजना में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन को मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन की व्यवस्था की जाती है। वय वंदन योजना में न्यूनतम 1,56,658 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वंदन योजना में निवेश पर लोन की भी सुविधा मिलती है। लोन के लिए अप्लाई कनरे के लिए निवेश 3 साल पुराना होना चाहिए।

Senior Citizens : ज्यादा कमाई को इन 7 स्कीमों में करें निवेश

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट(Fixed Deposit)

एफडी (FD) भारत के सीनियर सीटीजन में काफी लोकप्रिय निवेश विकल्प है। एफडी में निवेशकों को एक निश्तित दर पर फिक्सड इनकम मिलने की वजह से सीनियर सिटीजन इसे पसंद करते हैं। बैंक एफडी की ब्याज दर रिजर्व बैंक की रेपो रेट और आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार निर्धारित होता है। अधिकांश बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में एफडी पर .5 प्रतिशत की ब्याज अधिक देते हैं। रेपो दरों के बढ़ने से एफडी पर ब्याज दर बढ़ा है।

स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम (Special term deposit)

बैंक सीनियर सिटीजन को पांच साल या अधिक के लिए टर्म डिपॉजिट में निवेश की पेशकश करते हैं। एसबीआई वीकेयर एफडी और आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स इनमें सबसे अग्रणी हैं। एफडी की तुलना में टर्म डिपॉजिट में थोड़ा ज्यादा ब्याज दर मिलता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Scheme)

सीनियर सीटीजन के लिए यह योजना बेहद ही उपयोगी है। इस योजना में निवेश से निवेशकों को हर महीने एक फिक्सड इनकम मिलती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में हर उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं लेकिन वरिष्ट नागरिकों में यह खासा लोकप्रिय है। इस योजना में मिनिमम 1 हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं। सीनियर सीटीजन सिंगल खाता में 4.5 लाख रुपए अधिकतम निवेश कर सकते हैं।

Senior Citizens : ज्यादा कमाई को इन 7 स्कीमों में करें निवेश

डाकघर टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Postoffice time deposit Scheme)

डाकघर टाइम डिपॉजिट अकाउंट डाकघर की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में एक, दो, तीन या पांच साल पैना निवेश किया जा सकता है। योजना के लिए खाता खोलने के लिए 1,000 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस ने इसमें निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं की है। इसमें निवेश से गारंटिड रिटर्न के साथ टैक्स में छूट मिलती है।

आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स (RBI floating rate FD)

सीनियर सिटीजन के बीच आरबीआई की यह स्कीम काफी चर्चित है। इसमें भी RBI7.15 प्रतिशत बॉन्ड के तौर पर यह ज्यादा चर्चित है। इस योजना में ब्याज दर 6 महीने में दोबारा तय किया जाता है, इसलिए इसे फ्लोटिंग रेट एफडी कहते हैं। इस योजना की ब्याज दर नैशनल सेविंगस स्कीम से जुड़ी होती हैं।

कमाल का जनरेटर : Free में बनाता है बिजली, बैग में रखकर इधर-उधर ले जाना भी है आसानकमाल का जनरेटर : Free में बनाता है बिजली, बैग में रखकर इधर-उधर ले जाना भी है आसान

English summary

These are top investment scheme for senior citizen

After retirement, senior citizens mostly invest in the same scheme from where there is regular income.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?