For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं भारत के टॉप 5 Muslim Businessmen, दौलत की इंतेहा नहीं

|

नई दिल्ली, सितंबर 10। भारत में कई अल्पसंख्यक समुदाय हैं। इनमें सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम समाज है। मुस्लिम समाज में एक से एक बड़े दिग्गज कारोबारी हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का नाम दशकों से रोशन कर रहे हैं। इन कारोबारियों के पास दौलत भी बहुत है। वैसे तो छोटे-बड़े भारतीय मुस्लिम कारोबारियों की लिस्ट बहुत लंबी है। इसलिए हम आपको यहां टॉप 5 मुस्लिम कारोबारियों की जानकारी देंगे। उनकी दौलत की कोई इंतेहा नहीं। आगे चेक करें पूरी लिस्ट।

कभी रिलायंस भी थी Startup, जानें कैसे शुरू हुआ था कारोबारकभी रिलायंस भी थी Startup, जानें कैसे शुरू हुआ था कारोबार

आजाद मूपेन

आजाद मूपेन

लिस्ट में 5वें नंबर पर है आजाद मूपेन। उनकी संपत्ति इस समय करीब 1 अरब डॉलर (79.65 अरब रुपये) है। 15 अप्रैल 1953 को कल्पाकांचेरी, केरल में आज़ाद मूपेन एक भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्यमी हैं। वह एशिया-प्रशांत में कई स्वास्थ्य सुविधाओं के डेवलपर हैं। वह एस्टर डीएम हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भी हैं, जो मध्य पूर्व और भारत में 1987 में स्थापित एक हेल्थकेयर ग्रुप है। 1987 में दुबई में एक सिंगल डॉक्टर क्लिनिक से, 34 वर्षों में, एस्टर डीएम हेल्थकेयर आठ देशों में फैले 377 से अधिक सुविधाओं के वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल समूह के रूप में विकसित हुआ है।

शमशेर वयालिल
 

शमशेर वयालिल

लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं शमशेर वयालिल, जिनकी दौलत 1.3 अरब डॉलर (100.81 अरब रु) है। शमशेर वयालिल का जन्म 11 जनवरी 1977 को हुआ था। वे एक भारतीय रेडियोलॉजिस्ट और उद्यमी हैं। वे वीपीएस हेल्थकेयर ग्रुप के संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, और स्वास्थ्य और शिक्षा निवेश कंपनी अमानत होल्डिंग्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। अपनी स्कूली शिक्षा के बाद, उन्होंने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई की। फिर श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई से रेडियोलॉजी में एमडी किया। उन्होंने मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल, बोस्टन में अपनी रेडियोलॉजी फेलोशिप की।

यूसुफ हमीद

यूसुफ हमीद

यूसुफ हमीद लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति करीब 175.24 अरब रु (2.20 अरब डॉलर है)। यूसुफ ख्वाजा हमीद (जन्म 25 जुलाई 1936) एक भारतीय वैज्ञानिक, अरबपति व्यवसायी और फार्मा कंपनी सिप्ला के अध्यक्ष हैं, जो उनके पिता ख्वाजा अब्दुल हमीद द्वारा 1935 में स्थापित एक जेनेरिक दवा कंपनी के रूप में शुरू की गयी थी। वे भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के निर्वाचित फेलो भी हैं। हमीद को भारत के बाहर बड़ी पश्चिमी दवा कंपनियों को चुनौती देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने जेनेरिक एड्स दवाएं और अन्य बीमारियों के लिए दवाएं पेश की हैं।

यूसुफ अली

यूसुफ अली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं यूसुफ अली। उनकी दौलत है 5.1 अरब डॉलर (406.70 अरब रु)। यूसुफ अली (जन्म 15 नवंबर 1955) एक संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय अरबपति कारोबारी हैं। वह लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं जो दुनिया भर में लुलु हाइपरमार्केट चेन और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल का संचालन करती है। 7.4 बिलियन डॉलर के वार्षिक कारोबार के साथ, लुलु ग्रुप भारत के बाहर भारतीयों की सबसे बड़ी संख्या को रोजगार देता है। फोर्ब्स मिडिल ईस्ट के अनुसार, यूसुफ अली अरब वर्ल्ड 2018 में शीर्ष 100 भारतीय व्यापार मालिकों में नंबर 1 पर थे।

अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी

780.62 अरब रुपये (9.80 अरब डॉलर) की दौलत के साथ लिस्ट में अजीम प्रेमजी पहले पायदान पर हैं। अजीम हाशिम प्रेमजी (जन्म 24 जुलाई 1945) एक भारतीय व्यवसायी, निवेशक, इंजीनियर और दानकर्ता व्यक्ति हैं, जो विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष थे। प्रेमजी विप्रो बोर्ड के गैर-कार्यकारी सदस्य और संस्थापक अध्यक्ष बने हुए हैं। उन्हें अनौपचारिक रूप से भारतीय आईटी उद्योग दिग्गज माना जाता है।

English summary

These are the top 5 Muslim businessmen of India have inexhaustible wealth

Shamsher Vayalil is at number four in the list, whose wealth is $ 1.3 billion (Rs 100.81 billion). Shamsher Vayalil was born on 11 January 1977. He is an Indian radiologist and entrepreneur.
Story first published: Saturday, September 10, 2022, 14:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X