For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं दुनिया के टॉप 10 Startups, वैल्यूएशन में 'जीरो' गिनना भी मुश्किल

|

नयी दिल्ली। स्टार्टअप नाम सुनते ही एक ऐसे कारोबार की तस्वीर जहन में आती है, जो बहुत अधिक पुराना नहीं है। जाहिर सी बात है जो कारोबार ज्यादा पुराना न हो उसकी वैल्यू भी बहुत अधिक नहीं होती। मगर वास्तव में ऐसा नहीं है। दुनिया में जितने स्टार्टअप हैं उनमें टॉप 10 ऐसे हैं जिनकी वैल्यूएशन अरबों-खरबों डॉलर में है। अगर हम उनकी वैल्यूएशन भारतीय रुपए में करें तो इसमें ढेर सारी जीरो लगेंगी। यहां हम आपको वैल्यू यानी संपत्ति के मामले में दुनिया के टॉप 10 स्टार्टअप के बारे में बताएंगे।

नंबर 1 ऐन्ट ग्रुप

नंबर 1 ऐन्ट ग्रुप

इस लिस्ट में नंबर 1 पर है चीन के अलीबाबा ग्रुप का ऐन्ट ग्रुप। हुरुन रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इसकी वैल्यूएशन 150 अरब डॉलर है। इसका शंघाई और हांगकांग में आईपीओ भी आने वाला है। ऐन्ट ग्रुप का मुख्य प्रोडक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे है।

नंबर 2 पर बाइटडांस

नंबर 2 पर बाइटडांस

नंबर 2 पर है बाइटडांस। ये टिकटॉक की पैरेंट कंपनी है। बीजिंग स्थित बाइटडांस को 2012 में झांग यिमिंग ने स्थापित किया था। ये टिकटॉक के अलावा अपने समाचार एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Toutiao के लिए जाना जाता है। इसकी वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर की है।

नंबर 3 पर दीदी चुक्सिंग

नंबर 3 पर दीदी चुक्सिंग

2012 में शुरू की गई चीन की ट्रांसपोर्टेशन कंपनी दीदी चुक्सिंग 55 अरब डॉलर के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा यूनिकॉर्न (वो स्टार्टअप जिसकी वैल्यू 1 अरब डॉलर से अधिक हो)। पिछले साल दीदी का चीन के बाहर विस्तार शुरू हुआ है।

नंबर 4 पर लुफैक्स

नंबर 4 पर लुफैक्स

शंघाई स्थित धन प्रबंधन प्लेटफ़ॉर्म लुफ़ैक्स पिंग एन द्वारा शुरू किया गया था। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा यूनिकॉर्न है। इसकी वैल्यू करीब 39.5 अरब डॉलर की है। ये एक एक ऑनलाइन इंटरनेट फाइनेंस मार्केटप्लेस है।

नंबर 5 पर स्पेसएक्स

नंबर 5 पर स्पेसएक्स

एलन मस्क ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की। उन्होंने 27 फंडिंग राउंड में इसके लिए 3.2 अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। लेटेस्ट फंडिंग राउंड के हिसाब से इसकी वैल्यू 36 अरब डॉलर की है। इस एयरोस्पेस कंपनी ने नासा के साथ सहयोग करते हुए मई 2020 में दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा है।

नंबर 6 पर ही स्ट्राइप

नंबर 6 पर ही स्ट्राइप

2010 में आयरिश भाइयों जॉन और पैट्रिक कॉलिसन द्वारा शुरू किया गया और सैन फ्रांसिस्को स्थित स्ट्राइप हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2020 में 6वीं रैंक पर है। इसकी वैल्यू भी करीब 36 अरब डॉलर की ही है। स्ट्राइप कारोबारों को पेमेंट सॉल्यूशन प्रदान करता है और ऑपरेशन मैनेजमेंट के लिए ऑनलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा देता है।

एयरबीएनबी है नंबर 7 पर

एयरबीएनबी है नंबर 7 पर

2008 में स्थापित सैन फ्रांसिस्को स्थित Airbnb उन लोगों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जो अपने घरों को उन लोगों को किराए पर देना चाहते हैं जो किसी टूर पर छोटी अवधि के लिए अस्थायी आवास की तलाश में होते हैं। इसकी वैल्यूएशन 35 अरब डॉलर की है।

नंबर 8 पर है Kuaishou

नंबर 8 पर है Kuaishou

Kuaishou की वैल्यू 28 अरब डॉलर की है। 2012 में शुरुआत के बाद ये एक एप्लिकेशन ऐप से एक शॉर्ट वीडियो कम्युनिटी में बदल गई है। इसके प्लेटफॉर्म पर रोजाना करीब 20 करोड़ यूजर्स आते हैं।

नंबर 9 पर Cainiao

नंबर 9 पर Cainiao

Cainiao नंबर 9 पर है। इसकी वैल्यू 27 अरब डॉलर की है। इसकी स्थापना अलीबाबा ने ही 2013 में की थी। पिछले साल नवंबर में अलीबाबा ने अपनी हिस्सेदारी 51% से 63% तक बढ़ाने के लिए इसमें 3.3 अरब डॉलर का निवेश किया था।

नंबर 10 पर Palantir Technologies

नंबर 10 पर Palantir Technologies

Palantir Technologies इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। Palantir Technologies की वैल्यू 26 अरब डॉलर की है। ये एक डेटा माइनिंग और डेटा एनालिटिक्स कंपनी है।

मुनाफा कमाने का मौका : एक बार पैसा लगाओ और हर महीने कमाओ, जानिए कहांमुनाफा कमाने का मौका : एक बार पैसा लगाओ और हर महीने कमाओ, जानिए कहां

English summary

These are the top 10 startups in the world it is also difficult to count zero in the valuation

Number 2 is ByteDance. This is TicTalk's parent company. Beijing-based ByteDance was founded in 2012 by Zhang Yiming.
Story first published: Wednesday, August 5, 2020, 13:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X