Mutual Funds : ये हैं पैसा डुबाने वाले लार्ज कैप फंड, जानिए नाम
नई दिल्ली, जून 21। इक्विटी म्यूचुअल फंड में सबसे सुरक्षित लार्ज कैप म्यूचुअल फंड को माना जाता है। लेकिन इन सबसे सुरक्षित म्यूचुअल फंड स्कीमों का अगर 1 साल का रिटर्न देखा जाए तो यह निराशाजनक ही है। अगर टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों पर नजर डाली जाए तो सभी ने 1 साल में नुकसान ही कराया है। यहां पर टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों का 1 साल का रिटर्न दिया गया है। इसमें आप म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम और उनका रिटर्न जान सकते हैं।

ऐसे में अब क्या करें निवेशक
वित्तीय बाजार के जानकारों की राय है कि म्यूचुअल फंड या इक्विटी में निवेश इसीलिए लम्बे समय के लिए करने को कहा जाता है। ऐसे में अगर किसी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश कर रखा है, तो उनको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। अगर ऐसे निवेश सिर्फ अपना निवेश बनाए रखें तो कुछ समय बाद उनका घाटा फायदे में बदलने लगेगा। वहीं अगर निवेशक इस गिरावट का फायदा उठाना चाहें तो इस समय थोड़ा निवेश और करके अपनी एवरेजिंग अच्छी कर सकते हैं। वैसे सबसे अच्छा यह हो सकता है कि 1 साल पहले किए गए निवेश वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों में इस वक्त सिप माध्यम से कम से कम 2 साल से लेकर 3 साल तक के निवेश शुरू कर दिया जाए। ऐसा होने से सबसे अच्छा फायदा मिल सकता है।
आइये अब जानते हैं कि घाटा कराने वाली लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें कौन सी हैं।

ये हैं सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाली लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें
- डीएसपी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 9.03 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- पीजीआईएम इंडिया लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 8.30 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- डीएसपी टॉप 100 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 8.24 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।

अब जानिए 3 खराब लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम
- टॉरस लार्जकैप इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 7.39 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- आईटीआई लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 7.00 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- एक्सिस ब्लूचिप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 6.91 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
Mutual Funds : गिरावट के चलते SIP का बाजा बजा, जानिए हाल

अब जानिए 4 और खराब लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम
- एचएसबीसी लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 4.98 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 4.89 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- एलएंडटी इंडिया लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 4.08 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।
- नवी लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 3.68 फीसदी का निगेटव रिटर्न दिया है।