For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं सबसे सस्ती सीएनजी कारें, महंगे पेट्रोल का हैं विकल्प

|

नयी दिल्ली। पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे कार से सफर करने वालों की जेब पर अधिक बोझ पड़ना तय है। पेट्रोल और डीजल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर का भाव पार कर चुके हैं। महंगे पेट्रोल के चलते सीएनजी कार एक बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए सीएनजी मॉडल बेस्ट रहेगा। मौजूदा पेट्रोल के भाव के अलावा भी सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले बेहद सस्ती है और इससे आपके सफर की लागत भी बहुत कम आती है। खास कर लंबे सफर में सीएनजी से आपका सफर बेहद सस्ता रहेगा। सीएनजी कारों की माइलेज भी अच्छी होती है। अगर किसी अच्छी सीएनजी कार की तलाश में हैं तो हम आपको यहां 5 बेस्ट मॉडल की जानकारी देंगे।

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

हुंडई सैंट्रो सीएनजी

हुंडई सैंट्रो का सीएनजी वैरिएंट आपको शानदार पावर और बेहतर ईंधन एफिशिएंसी देगा। हुंडई सैंट्रो एक हैचबैक कार है जिसमें 1086 सीसी का इंजन मौजूद है, जो 60 पीएस की पावर और 86 एनएम का दमदार मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। नई सैंट्रो के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बता दें कि इस हैचबैक कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। हुंडई सैंट्रो 30.48 किमी / किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी वैगन आर एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी वैगन आर एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी वैगन आर एस-सीएनजी भी एक हैचबैक का है, जिसमें 998 सीसी का इंजन है जो 60 पीएस की पावर देता है और 78 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। 5.25 लाख रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत से शुरू होने वाली ये हैचबैक अच्छी ईंधन दक्षता वाली कार है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति के इस दमदार मॉडल में 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। ये कार 33.54 किमी / किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी

सीएनजी कार रेंज में ये भी एक शानदार मॉडल है। मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी भी एक हैचबैक है, जिसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 60 पीएस की पावर और 78 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट देता है। सेलेरियो एस-सीएनजी शानदार पावर और हैंडलिंग के चलते एक सहज ड्राइव वाली कार है। सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। ये हैचबैक 31.76 किमी / किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी की सीएनजी कारों में शानदार लुक वाली एस-प्रेसो एस-सीएनजी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। ये एक मिनी-एसयूवी है जिसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 60 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप किसी एडवेंचर पर जाएं तो ये अच्छा विकल्प है। एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 55 लीटर का फ्यूल टैंक है। एस-प्रेसो 31.2 किमी / किग्रा का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी ऑल्टो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी ऑल्टो एस-सीएनजी भारत में पर्यावरण के लिहाज से सबसे अनुकूल कारों में से एक है। ये भी हैचबैक कार है, जिसमें 796 सीसी इंजन दिया गया है। इसका इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। 4.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली ऑल्टो एस-सीएनजी में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ऑल्टो सीएनजी 31.59 किमी का माइलेज देती है।

Maruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसेMaruti Alto : सिर्फ 60000 रु में मिल रही ये कार, जानिए कैसे

English summary

These are the cheapest CNG cars alternative to expensive petrol

Hyundai Santro's CNG variant will give you excellent power and better fuel efficiency. The Hyundai Santro is a hatchback car with a 1086 cc engine that generates 60 PS of power and 86 Nm of maximum torque.
Story first published: Thursday, July 2, 2020, 12:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X