For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाइक : ये हैं 50 हजार रु तक के 4 मॉडल, जानें खूबियां

|

नयी दिल्ली। जब से कोरोनावायरस का संकट हुआ है ऑटो सेक्टर की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं। लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में ऑटो सेक्टर की सेल जीरो रही। इसके बाद मई में कार और बाइक कंपनियों की सेल्स थोड़ी बढ़ी है, जिसके लॉकडाउन में ढील के चलते आगे और बढ़ने की संभावना है। अगर आप भी कोई सस्ती मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 50000 रु तक के 4 दमदार मॉडलों की जानकारी देंगे। वैसे भी कोरोना संकट को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल अभी सुरक्षित नहीं माना जा रहा। ऐसे में अपना पर्सनल वाहन होना ज्यादा बेहतर है, जिससे आपके सफर की लागत भी कम आएगी। जिन मोटरसाइकिलों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी एक खास बात ये है कि इन सभी का माइलेज काफी बेहतर है। यानी ये आपकी जेब पर पेट्रोल के खर्च का काफी कम बोझ डालेंगी। आइये जानते हैं इन चारों मॉडलों के फीचर्स।

हीरो एचएफ डीलक्स बीएस-6

हीरो एचएफ डीलक्स बीएस-6

देश की प्रमुख मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स बीएस-6 का शुरुआती प्राइस 46800 रु है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 58000 रु तक है। हीरो एचएफ डीलक्स को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया था, जिनमें किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील-एफआई और किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील-एफआई शामिल हैं। इनमें किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील-एफआई की कीमत 46800 रु और किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील-एफआई मॉडल का प्राइस 47800 रु है। फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.94 एचपी पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 4 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

बजाज प्लेटिना
 

बजाज प्लेटिना

बजाज प्लेटिना भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें प्लेटिना 100 केएस एलॉय और प्लेटिना 100 ईएस एलॉय शामिल हैं। इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 47763 रु और 55,466 रु है। बजाज प्लेटिना में 102 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। मोटरसाइकिल में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। ये मोटरसाइकिल किक के अलावा इलेक्ट्रिक स्टार्टर के साथ भी आती है। बजाज प्लेटिना के फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है, जबकि इसके टायर ट्यूब वाले हैं।

बजाज सीटी 100

बजाज सीटी 100

बजाज सीटी 100 के भी दो वेरिएंट हैं, जिनमें 41,293 रु कीमत वाला सीटी 100 केएस एलॉय और 48973 रु कीमत वाला सीटी 100 ईएस एलॉय शामिल हैं। सीटी 100 किसी भी तरह की सड़क पर ले जाने के लिए बनाए गए 102 सीसी के शक्तिशाली इंजन कस्टम के साथ आती है। इसका 4 स्ट्रोक वाला इंजन 7.9 एचपी की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बजाज सीटी 100 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। सीटी 100 डबल स्प्रिंग के साथ आती है, एक छोटे बम्प्स के लिए और दूसरा बम्प्स के लिए जो आपके सफर को आरामदायक बना देंगे।

बजाज सीटी 110

बजाज सीटी 110

बजाज सीटी 110 के केएस एलॉय वेरिएंट की कीमत 46912 रु और ईएस एलॉय वेरिएंट की कीमत 51520 रु है। सीटी 110 में 115.45 सीसी वाला दमदार 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.6 एचपी पावर और 9.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज सीटी 110 में 4 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर और रिजर्व फ्यूल क्षमता 2.4 लीटर की है। इसका माइलेज 70 किमी प्रति लीटर है।

Hyundai : कार खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्स, जल्दी करेंHyundai : कार खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्स, जल्दी करें

English summary

These are 4 motorcycle models up to 50000 rupees know the features

Bajaj Platina is available in two variants. These include the Platina 100 KS alloy and the Platina 100 ES alloy. The price of these variants is Rs 47763 and Rs 55,466 respectively.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X