For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं 3 शानदार सीएनजी कार मॉडल, जानिये कीमत और फीचर

|

नयी दिल्ली। भारत में कई प्रमुख कार निर्माता कंपनियां हैं। इनमें मारुति, ह्यूंडई, टाटा, महिंद्रा, निसान और फोर्ड शामिल हैं। मगर इनमें सभी कंपनियां सीएनजी कारों का उत्पादन नहीं करती। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति के अलावा ह्यूंडई कुछ सीएनजी कारें बनाती हैं। इनके अलावा फोर्ड और महिंद्रा केवल 1-1 सीएनजी मॉडल बनाती हैं। सीएनजी कारों के कई फायदे हैं। इससे पर्यावरण पर प्रदूषण का कम नुकसान होता है। साथ ही इससे आपके सफर की लागत कम आती है। इस समय मारुति के 8 मॉडल सीएनजी में मौजूद हैं, जिनमें ऑल्टो, ऑल्टो के10, वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर टूर एस, ईको, और सुपर कैरी मिनी ट्रक शामिल हैं। मगर यहां हम आपको मारुति के अलावा तीन अलग-अलग कपनियों के सीएनजी मॉडल के बार में बतायेंगे। आइये जानते हैं 3 शानदार सीएनजी कार मॉडलों के साथ उनकी कीमत और फीचर्स।

फोर्ड एस्पायर (कीमत 7.27 से 8.52 लाख रु)

फोर्ड एस्पायर (कीमत 7.27 से 8.52 लाख रु)

फोर्ड की सीएनजी कार एस्पायर की कीमत 7.27 लाख रुपये से 8.52 लाख रुपये तक है। इसका पैमाना 3,995 मिमी एल x 1,704 मिमी डब्ल्यू x 1,525 मिमी एच है। वहीं इसका वजन 1,016 से 1,080 किलोग्राम तक है। 1.2 एल 3-सिलेंडर प्राकृतिक गैस इंजन दिया गया है। कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है। ये कार आपको 26-28 किमी का माइलेज देगी। खास बात यह है कि फोर्ड एस्पायर को देश की टॉप 10 फ्यूल एफिशिएंसी कारों में शामिल किया जाता है। शानदार लुक वाली एस्पायर का इंटीरियर और एक्टीरियर शानदार है।

महिंद्रा केयूवी 100 (कीमत 5.65 लाख रुपये)

महिंद्रा केयूवी 100 (कीमत 5.65 लाख रुपये)

5.65 लाख रुपये कीमत वाली महिंद्रा महिंद्रा केयूवी 100 महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की इकलौती सीएनजी कार है। इसमें 1.2 एल 3-सिलेंडर प्राकृतिक गैस वाला इंजन दिया गया है। ये इंजन 83पीएस की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 18 किमी का माइलेज देती है। इसका इंजन 1198 सीसी का है। कार में एयरबैग्स है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर की है। महिंद्रा केयूवी 100 में 6 लोगों के बैठने की क्षमता है।

ह्यूंडई सैंट्रो (कीमत 4.30 से 5.79 लाख रु)

ह्यूंडई सैंट्रो (कीमत 4.30 से 5.79 लाख रु)

ह्यूंडई सैंट्रो की कीमत 4.30 से 5.79 लाख रुपये है। सैंट्रो 20.3 किमी का माइलेज देती है। इसमें 1086 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। कार में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम दिया गया है। ह्यूंडई सैंट्रो में 17.64 सेमी टचस्क्रीन एवी सिस्टम है जिसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, वॉयस-रिकॉग्निशन और नेविगेशन फीचर है। कार में एयरबैग और 1 चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिया गया है। सैंट्रो के अलावा ह्यूंडई के सिर्फ 2 और सीएनजी मॉडल हैं। इनमें ग्रैंड आई10 और ग्रैंड आई10 प्राइम शामिल हैं।


यह भी पढ़ें - ये हैं मारुति की सीएनजी वाली कारें, जानें कीमत और फीचर

Read more about: cng car सीएनजी कार
English summary

These are 3 great CNG car models know the price and features

CNG cars have many advantages. This causes less pollution on the environment. Also it reduces the cost of your journey.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X