For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें पहले नंबर पर कौन है

|

Top 25 Richest Families : हाल ही में ब्लूमबर्ग ने दुनिया के उन 25 कारोबारी घरानों की लिस्ट जारी की है, जो सबसे अमीर हैं। ये दुनिया के 25 सबसे अमीर घराने हैं। इनमें वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार पहले नंबर पर है। इस परिवार के पास 224 अरब डॉलर की संपत्ति है। ये परिवार अमेरिका के नॉर्थवेस्ट अरकंसास के टाउन में रहता है। आगे जानिए बाकी परिवारों के नाम, जो इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें

दूसरे नंबर पर मार्स परिवार
दूसरे नंबर पर मार्स परिवार है, जो कि अमेरिका का ही है। ये परिवार 160 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर है। इस परिवार का मैन बिजनेस है कन्फैक्शनरी और पेट केयर का। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परिवार के पास दुनिया की सबसे बड़ी पेटकेयर प्रोडक्ट कंपनी है। इस समय मार्स परिवार की पाँचवी पीढ़ी कारोबार संभाल रही है।

कौन है तीसरे और चौथे नंबर पर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोच फैमिली और चौथे नंबर पर सऊदी अरब का अल सऊद परिवार है। कोच फैमिली की कुल दौलत 128 अरब डॉलर की है। बता दें कि 82 साल पहले सबसे पहले 1940 में फ्रेडरिक कोच ने वुड रिवर ऑयल एंड रिफाइनिंग कंपनी स्थापित की थी। तब से अब तक इस परिवार की तीसरी पीढ़ी कारोबार संभाल रही है। वहीं सऊदी का अल-सऊद परिवार 105 अरब डॉलर का मालिक है। सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जिन्हें शॉर्ट नेम एमबीएस भी कहा जाता है, अकेले ही इस परिवार की अब 100 अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति को कंट्रोल कर रहे हैं।

ये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें

छठे नंबर पर अंबानी फैमिली
पाँचवें नंबर है हर्म्स परिवार, जो कि फ्रांस से है। ये परिवार कुल 95 अरब डॉलर की संपत्ति का मालिक है। वहीं छठे नंबर पर अंबानी परिवार है। इस परिवार की संपत्ति 85 अरब डॉलर की है। इसकी शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने 1950 के दशक में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की शुरुआत करके की थी। पर अब उनके बाद उनके दोनों बेटों के बीच संपत्ति और कारोबार बंट गया। देखा जाए तो अब अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी कारोबार में आ गयी है।

7वें से 18वें नंबर तक कौन है
लिस्ट में आगे फ्रांस का वेर्दाईमर परिवार 7वें नंबर पर है, जिसके पास 79 अरब डॉलर की संपत्ति है। अमेरिका का कैर्गिल परिवार 8वें नंबर पर है, जिसके पास 65.2 अरब डॉलर की संपत्ति है। कनाडा का थॉमसन परिवार 53.9 अरब डॉलर के साथ 9वें, स्विट्जरलैंड का हॉफमैन परिवार 45.1 अरब डॉलर के साथ 10वें, जर्मनी का अल्ब्रेक्ट परिवार 41.4 अरब डॉलर के साथ 11वें, अमेरिका का जॉनसन परिवार 40.2 अरब डॉलर के साथ 12वें, इटली का फेरेरो परिवार 37.1 अरब डॉलर के साथ 13वें, जर्मनी का बोह्रिंगर परिवार 36.6 अरब डॉलर के साथ 14वें और हार्टोनो परिवार (36.3 अरब डॉलर, इंडोनेशिया) 15वें नंबर पर है। क्वांडट परिवार (36 अरब डॉलर, जर्मनी) 16वें, प्रित्ज़कर परिवार (34.6 अरब डॉलर, अमेरिका) 17वें और लॉडर परिवार (32.7 अरब डॉलर, अमेरिका) 18वें नंबर पर है।

ये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें

ये हैं बाकी परिवार
डंकन परिवार (30.1 अरब डॉलर, अमेरिका) 19वें, वैन डैममे, डी स्पोएलबेर्च, डी मेवियस परिवार (29.9 अरब डॉलर, बेल्जियम) 20वें, क्वॉक परिवार (29.2 अरब डॉलर, हॉन्ग-कॉन्ग) 21वें नंबर, डैसॉल्ट परिवार (28.3 अरब डॉलर, फ्रांस) 22वें, कॉक्स परिवार (28.3 अरब डॉलर, अमेरिका) 23वें, मिस्त्री परिवार (27.4 अरब डॉलर, भारत) 24वें और मिल्स परिवार (26.2 अरब डॉलर, अमेरिका) 25वें नंबर पर है।

Tips & Tricks : अमीर बनने के लिए करने होंगे ये जरूरी काम, भरी रहेगी जेबTips & Tricks : अमीर बनने के लिए करने होंगे ये जरूरी काम, भरी रहेगी जेब

English summary

These are 25 richest families in world check who is at number one

These are the 25 richest families in the world. Among them, the Walton family, which runs Walmart, is at number one. The family has a net worth of $224 billion.
Story first published: Tuesday, November 1, 2022, 16:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?