For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगा हुआ Realme का ये 3 स्मार्टफोन, जान‍िए न‍ई कीमत

रियलमी का नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर एक बार पढ़ लें। रियलमी ने भारत में सस्ते स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। रियलमी ने पिछले हफ्ते अपने दो फोन नारजो 10A और C3 की कीमत बढ़ाई थी।

|

नई द‍िल्‍ली: रियलमी का नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर एक बार पढ़ लें। रियलमी ने भारत में सस्ते स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। रियलमी ने पिछले हफ्ते अपने दो फोन नारजो 10A और C3 की कीमत बढ़ाई थी। अब कंपनी ने तीन और स्मार्टफोन के दाम में इजाफा कर दिया है। ये तीन फोन रियलमी रियलमी 6, रियलमी C2, और रियलमी 5s हैं। जानकारी के मुताबिक, ऑफलाइन मार्केट में कंपनी इन फोन्स की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा किया है। फोन की नई कीमत 28 जून यानी कल से लागू होंगी। तो चलिए आपको इस खबर के जरि‍ए बता दें स्मार्टफोन की नई कीमत।

 
महंगा हुआ Realme का ये 3 स्मार्टफोन, जान‍िए न‍ई कीमत

राशन कार्ड में ऐसे जोड़े फैमिली मेंबर का नाम, काफी आसान है तरीका ये भी पढ़ेंराशन कार्ड में ऐसे जोड़े फैमिली मेंबर का नाम, काफी आसान है तरीका ये भी पढ़ें

जानि‍ए फोन की नई कीमत

जानि‍ए फोन की नई कीमत

  • रियलमी 6 की कीमत में 1000 रुपये बढ़ाए गए हैं। फोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत पहले 13,999 रुपये थी, जो ऑफलाइन स्टोर्स पर अब 14,999 रुपये हो गई है।
  • इसी तरह फोन के 6 जीबी और 8GB रैम मॉडल की कीमत बढ़कर 16,999 रुपये और 17,999 रुपये हो गई है।
  • वहीं बात करें रियलमी C2 की, तो इसकी कीमत में 500 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके 2GB + 16GB मॉडल की कीमत बढ़कर 6,999 रुपये हो गई है।
  • इसी तरह फोन के 2GB + 32GB और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 7,999 रुपये हो गई है।
  • इसी तरह Realme 5s स्मार्टफोन भी 1000 रुपये महंगा हो गया है। फोन के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये थी जो अब बढ़कर 11,999 रुपये हो गई है। वहीं, फोन के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये थी जो अब बढ़कर 12,999 रुपये हो गई है।
पिछले हफ्ते महंगे हुए रियलमी के ये दो बजट स्मार्टफोन
 

पिछले हफ्ते महंगे हुए रियलमी के ये दो बजट स्मार्टफोन

वहीं रियलमी ने पिछले हफ्ते नार्जो 10A और रियलमी सी3 फोन की कीमत बढ़ाई थी। रियलमी नार्जो 10A का 3GB मॉडल महंगा होकर 8,999 रुपये का हो गया। जबकि रियलमी सी3 का 3जीबी मॉडल महंगा होकर 8999 रुपये और 4जीबी मॉडल महंगा होकर 9,999 रुपये का हो गया।

 रियलमी C3 की तीसरी बार कीमतों में इजाफा हुआ

रियलमी C3 की तीसरी बार कीमतों में इजाफा हुआ

रियलमी C3 की कीमत में बढ़ोतरी सबसे चौंकाने वाली है क्योंकि लॉन्च के बाद से भारत में फोन की कीमत में यह तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। फोन को इस साल फरवरी में 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। रियलमी C3 और नारजो 10A की सभी नई कीमतें आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट द्वारा अपडेट की गई हैं।

वहीं कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10A का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन की कीमत 9999 रुपए है। नया वैरिएंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट समेत तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, बिहार और महाराष्ट्र के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा।

English summary

These 3 Smartphones Of Realme Become Expensive Know New Price

If you are going to buy Realme's mobile phones, then tell you that the company has increased the price of three smartphones.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X