For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 फीसदी ब्याज : ये 2 बैंक अभी भी दे रहे अच्छा ब्याज, जल्द उठाएं फायदा

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) हमेशा भारत में निवेश के लोकप्रिय तरीकों में से एक रहा है। बड़ी संख्‍या में लोग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में अपनी बचत का पैसा रखते हैं। हर वर्ग खासतौर से इनमें दिलचस्‍पी लेते है।

|

नई द‍िल्‍ली: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) हमेशा भारत में निवेश के लोकप्रिय तरीकों में से एक रहा है। बड़ी संख्‍या में लोग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में अपनी बचत का पैसा रखते हैं। हर वर्ग खासतौर से इनमें दिलचस्‍पी लेते है। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट निवेश का सबसे आम जरिया है। जो लोग अपने निवेश के साथ जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, वे एफडी को पंसद करते हैं। ये इक्विटी की तुलना में काफी सुरक्षित विकल्‍प हैं। Bank FD या Corporate FDs चेक करें कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज ये भी पढ़ें

7 फीसदी ब्याज : ये 2 बैंक अभी भी दे रहे अच्छा ब्याज

मौजूदा वक्‍त में अधिकतर बैंकों ने ब्याज दरों पर कटौती कर दी है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में भी 5.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक में भी अधिकतम ब्याज दर 5.5 फीसदी मिल रही है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर भी इसी के आस-पास है। ऐसे में हर कोई अच्छा ब्याज पाने के दूसरे ठिकाने तलाश करने में लगा हुआ है। यहां आपको बता दें कि अभी भी दो बैंक ऐसे हैं, जहां 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

7 फीसदी ब्याज : ये 2 बैंक अभी भी दे रहे अच्छा ब्याज

हमने छोटे वित्त बैंकों से ब्याज दरों की तुलना नहीं की है और देश में केवल पूर्ण कमर्शि‍यल बैंकों को ही लिया है। जैसा कि हमने बताया है कि दो बैंक जो वर्तमान में सबसे अधिक ब्याज दर की पेशकश करते हैं, वे हैं इंडसइंड बैंक और यस बैंक। यदि आप वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा पर विचार करते हैं, तो ब्याज दरें 7.5 प्रतिशत से अधिक हो जाती हैं।

 इंडसंड बैंक

इंडसंड बैंक

इंडसंड बैंक में रेगुलर डिपॉजिट्स पर 7 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। वैसे तो इस बैंक में अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दर अलग-अलग है, लेकिन ये ब्याज दर 1 साल से 3 साल के लिए है। हालांकि, अगर आप 3 साल से अधिक और 10 साल तक के लिए डिपॉजिट करते हैं तो आपको ब्याज ज्यादा नहीं बल्कि कम मिलेगा और ये दर है 6.75 फीसदी।

यस बैंक

यस बैंक

इंडसंड बैंक अलावा यस बैंक भी शानदार ब्याज मिल रहा है। इसमें भी रेगुलर डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि, अगर बात सीनियर सिटीजन की आती है तो बैंक की तरफ से करीब 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है। यह बैंक की ये ब्याज दर 1 साल से 3 साल के लिए है। अन्य बैंकों में डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें कम हैं। अगर बैंकों से हटकर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर मुड़ें तो ब्याज और भी अधिक मिल सकता है। वहीं अगर म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में पैसा लगाया जाए तो भी अधिक ब्याज मिल सकता है, लेकिन बैंक जैसा भरोसा वहां नहीं मिल पाएगा। निवेश की सुरक्षा सबसे अहम बात होती है, इसलिए आज भी लोग बैंक में निवेश करना ही पसंद करते हैं।

 केटीडीएफसी एफडी ब्‍याज दरें

केटीडीएफसी एफडी ब्‍याज दरें

केरल ट्रांसपोर्ट एंड डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (केटीडीएफसी) 8 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जिसमें यील्ड 10 प्रतिशत के बहुत करीब है। ये एफडी बहुत सुरक्षित है, क्योंकि इनके लिए केरल सरकार 4,500 करोड़ रुपये की गारंटी देती है। केटीडीएफसी में सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर अगर एक साल से तीन साल की तो इसकी ब्‍याद दर 8 फीसदी होगी। जबक‍ि चार साल में 7.75 फीसदी वहीं पांच साल 7.75 फीसदी होगी। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर एक साल से तीन साल की तक 8.25 फीसदी ब्‍याज दर है जबकि चार और पांच साल में 8 फीसदी है। अधिक जानकारी के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

English summary

These 2 Banks That Still Offer 7 Percent Interest On Fixed Deposits

These two banks are getting 7% interest on FD, know all about them.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 17:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?