For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, Warren Buffett के टॉप 10 Tips कराएंगे कमाई

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। शेयर बाजार में निवेश करने वाले लगभग सभी लोगों को वॉरेन बफे के विषय में जानकारी होगी। वफे दुनिया के दिग्गज निवेशक हैं। वारेन बफे बर्कशायर हैथवे कंपनी के चेयरमैन हैं, और वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वॉरेन बफे के इन्वेस्टमेंट टिप्स दुनिया के तमाम निवेशकों में काफी लोकप्रिय है। चलिए हम आज आपकों बफे की इवेस्टमेंट टिप्स की जानकरी देते हैं।

 

EPFO : आपके PF खाते में सरकार कितना पैसा भेजेगी, समझिए पूरा गणितEPFO : आपके PF खाते में सरकार कितना पैसा भेजेगी, समझिए पूरा गणित

1. खुद करें रिसर्च

1. खुद करें रिसर्च

वॉरेन बफे का कहना है कि लोगों के अनुमान पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। बफे कहते हैं कि सलाह देने वाले एक्सपर्ट या एजेंट्स स्वार्थी होते हैं, वह सलाह में भी अपना हीत खोजते हैं। इसलिए तमाम एडवाइस के बाद भी आप अपने स्तर पर गहन रिसर्च जरूर करें।

2. रिस्क का रखे ध्यान

वारेन बफे सलाह देते हैं कि एक निवेशक को उतना ही रिस्क लेना चाहिए जितना वह आसानी से उठा सके। उदाहरण से वह समझाते हैं कि अगर आप नदी किनारे बैठ कर दोनों पैर पानी में डालकर नदी की गहराई नापेंगे तो आप डूब सकते हैं। गहराई नापने के लिए जरूरी है कि आप एक हाथ से मजबूती के साथ किनारे को पकड़ ले फिर नदी के गहराई का अंदाजा लगाएं। इस तरीके से आप डूबने से बच सकते हैं।


3. सैलरी से बचाएं कितना पैसा

वॉरेन बफे सलाह देते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की महीने की आमदनी 10,000 रुपये है, तो उसे 2,000 रुपये जरूर बचाने चाहिए। यह 2000 रुपये आपात स्थिति में आपके काम आते हैं। तमाम एक्पर्ट का भी कहना है कि सभी लोगों को 6 महीने के घरेलू खर्च के लिए एक इमरजेंसी फंड तैयार रखना चाहिए।

4. डर का फार्मुला
 

4. डर का फार्मुला

निवेश में लालच को लेकर वॉरेन बफे की बहुत ही बेबाक राय है। उनका कहना है कि जब दूसरे लोग लालची हो रहे हो तो डरो औ जब सब डर रहें हो तो तुमकों लालची हो जाना चाहिए।

5. मौके की करें तलाश

वॉरेन बफे अपने बेस्ट एडवाइस में कहते हैं कि एक निवेशक के तौर पर आपकों हमेशा मौके की तलाश में रहना चाहिए और अगर मौका मिलात है तो चूकना नहीं चाहिए। जो लोग मौके को भूनाते हैं वह हमेशा सफल रहते हैं।

6. क्वालिटी पर दे ध्यान

वॉरेन बफे कहते हैं की आप चाहें सॉक्स खरीद रहे हो या स्टॉक्स, सिर्फ क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें। और उसके सस्ते होने पर भी ध्यान दें। उनका कहना है कि जिन कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हों, उनके शेयर खरीदने चाहिए। साथ ही किसी भी कंपनी के शेयर को तब खरीदना चाहिए जब उनमें गिरावट आ गई हो। गिरावट ही खरीदारी का अच्छा समय होता है।

7. निवेश नहीं करना एक गलती है

7. निवेश नहीं करना एक गलती है

वॉरेन बफे का कहना है कि जो लोग निवेश नहीं कर रहे हैं वह जिंदगी में बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। बफे का मानना है कि कि समय के साथ सभी चिजों की कीमत बढ़ती जाएगी। वो कहते हैं कि बढ़ती महंगाई और खर्चों को इनवेस्टमेंट से ही मैनेज किया जा सकता है। इसलिए हम सभी को कम उम्र में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।

8. जिसकी समझ नहीं वहां न लगाए पैसे

वॉरेन बफे सलाह देते हैं कि जिस निवेश विकल्प में आपकी समझ न हो, उसमें पैसा कभी भी नहीं डालना चाहिए। निवेश के लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि आप किस विषय में जानते हैं और किस विषय में नहीं।


9. पढ़ना और सोचना है जरूरी

बफे बताते हैं कि वह अपने दिन का अधिकांश हिस्सा पढ़ने और सोचने में बिताते हैं। उनका कहना है कि निवेश के बारे में सोचने के लिए आपकों एक एकांत जगह पर होना चाहिए। अगर आप अकेले में सोच नहीं पा रहे हैं तो फिर अन्य कोई भी तरीका काम नहीं करेगा।

10. आप खुद के लिए हो बेस्ट एसेट

वॉरेन बफे की सलाह है कि आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आप खुद हैं। इसलिए आपकों अपनी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए।

English summary

There will be a huge fall in the stock market Warren Buffett top 10 tips will make money

Almost everyone who invests in the stock market will know about Warren Buffett.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X