For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके क्या हैं फायदे और क्या हैं नुकसान

|

Bank Account : कई बार देखा गया हैं कि व्यक्ति एक बैंक खाते की मदद से अपना जीवन भर लेन-देन करता रहता हैं। उसको कभी एक से ज्यादा बैंक खाता जो हैं। उसको खुलवाने की जरूरत ही नही होती हैं। मगर आज का समय ऐसा नहीं हैं। जब से टेक्नोलॉजी ने बैंकिंग सेक्टर में कदम रखा हैं। लोगों को बैंक खाता खुलवाना बहुत ही आसान हो गया हैं। लोग एक साथ बहुत सारे बैंक अकाउंट का उपयोग करते हैं। बैंक खाते को खुलवाने का कोई मानक तय नहीं हैं। व्यक्ति जितना चाहे उतना खाता खुलवा सकता हैं। जिन व्यक्ति की जैसे जरूरत होती हैं। व्यक्ति उस हिसाब से खाता खुलवा लेता हैं और उसका उपयोग करता हैं।

एक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके फायदे और नुकसान

फायदे एक से अधिक खाते खुलवाने के

यदि व्यक्ति एक से ज्यादा बैंक खाता खुलवाता हैं, तो फिर व्यक्ति को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जैसे कई तरह के बैंक ऑफर्स मिलते हैं। प्रीमियम डेबिट कार्ड मिलते हैं। डिस्काउंट और रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। अगर कही आप किसी बैंक खाते का उपयोग कर रहे हैं। मगर वो बैंक खाता हैं। उसमें कोई समस्या आ रही हैं, तो फिर आप दूसरा जो बैंक खाता हैं उसका उपयोग कर सकते हैं।

एक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके फायदे और नुकसान

नुकसान ज्यादा बैंक खाते खुलवाने का

ज्यादा बैंक खाते खुलवाने का सबसे बड़ा नुकसान ये हैं कि आपको सभी बैंक खाते में न्यूनतम शेष राशि रखना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर आपसे आपके बैंक खाते पर चार्ज लिया जाता हैं। बैंकों की न्यूनतम जो राशि होती हैं। वो 5 से 10 हजार रूपये होती हैं। आप जितना अधिक बैंक खाता रखेंगे आपको उतना ही ज्यादा मिनिमम अकाउंट बैलेंस करना पड़ेगा।

एक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके फायदे और नुकसान

फायदा सिंगल खाते खुलवाने का

अगर हम सिंगल बैंक खाते के फायदे की बात करें, तो फिर यदि आप सिंगल खाता खुलवाते हैं, तो फिर उसको मेंटेन रखना बहुत ही आसान होता हैं। इसके साथ ही आपको बैंक की तरफ से जो पासबुक और डेबिट कार्ड मिलता हैं। उसको आप ठीक तरीके से संभाल का रख सकते हैं।

नुकसान सिंगल खाता होने का

अगर हम सिंगल खाते के नुकसान की बात करें, तो यदि आपके पास सिंगल खाता हैं और आप उसका इस्तेमाल बहुत सारे लेनदेन के लिए करते हैं और आपके द्वारा वित्तीय रिलेटेड टारगेट को पाना जैसे बचत करना। काफी कठिन हो जाता हैं। इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग बढ़ रही हैं। जिस कारण खातों से बहुत तरह से धोखाधड़ी किया जाता हैं। यदि आपके पास 1 ही खाता होता हैं और आपने उस खाते में अपनी सारी जमा पूंजी जमा कर रखी हैं, तो फिर उसको गवाने का खतरा बना रहता हैं।

UPI : RBI का नया नियम बन सकता है मुसीबत, लेन-देन पर लगेगा चार्जUPI : RBI का नया नियम बन सकता है मुसीबत, लेन-देन पर लगेगा चार्ज

English summary

There is more than one bank account so know what are its advantages and disadvantages

It has been seen many times that a person keeps on doing transactions throughout his life with the help of a bank account. He has more than one bank account ever. There is no need to open it.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?