For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने के हैं नुकसान, जानिए बंद कराने का तरीका

|

नयी दिल्ली। अकसर लोगों को न चाहते हुए भी एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने पड़ते हैं। खास कर नौकरी करने वालों के सामने ये दिक्कत आना बहुत सामान्य है। दिक्कत इसलिए कि एक से अधिक बैंक अकाउंट रखना फायदे नहीं बल्कि नुकसान का सौदा हो सकता है। 1-2 साल में नौकरी बदलने पर नई कंपनी में पहुंचने पर आपको नया खाता खुलवाना पड़ सकता है। दरअसल अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न बैंकों के साथ टाई-अप होते हैं। इसी लिहाज से कंपनियां अपने कर्माचारियों के बैंक अकाउंट खुलवाती हैं। ऐसे ही कुछ और जरूरतों के चलते आपको एक से अधिक बैंकों में खाता खुलवाना पड़ सकता है। मगर नया खाता खुलने पर आपको नए-पुराने खातों का ध्यान रखना पड़ता। दोनों में मिनिमम बैलेंस बना कर रखना पड़ता है। हालांकि मौजूदा सैलेरी अकाउंट में इसकी जरूरत नहीं पड़ती। बाकी खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर आपसे बैंक शुल्क वसूलेगा। अगर आपके भी एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो हम आपको बताते हैं इन्हें बंद कराने का तरीका।

लोन मिलना हो सकता है मुश्किल

लोन मिलना हो सकता है मुश्किल

एक से ज्यादा बैंक खाते होने से आपको लोन मिलने में दिक्कत होती है। दरअसल सभी अकाउंट को ढंग से मेनटेन न कर पाने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ता है। जाहिर सी बात है कि क्रेडिट स्कोर बिगड़ने से लोन मिलने में दिक्कतें आने लगती हैं। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन फालूत अकाउंट को बंद करवाना ही है। अब आपको बताते हैं कि खाता बंद कराने का तरीका।

ये है पहला जरूरी स्टेप

ये है पहला जरूरी स्टेप

अगर खाता बंद करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप इसे डी-लिंक करवाएं। यानी अगर आपका ये खाता रजिस्टर्ड निवेश, लोन, कारोबार, क्रेडिट कार्ड से लिंक है तो इसे इनसे डी-लिंक कराएं। इस खाते की जगह आपको इन जगहों पर दूसरे चालू खाते की डिटेल्स देनी होगी। फिर अकाउंट बंद करवाने के लिए आप अपनी होम ब्रांच में जाएं, जहां आपको खाता बंद कराने के लिए आवेदन करना होगा। ध्यान रहे कि अकाउंट बंद करवाते समय बची हुई चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि लेकर जायें। इन्हें बैंक में जमा करवाना पड़ता है।

कैसे मिलेगा बाकी पैसा

कैसे मिलेगा बाकी पैसा

खाता बंद कराने के समय आपको बैंक को कारण बताना होगा। जहां तक सवाल आपके खाते में बचे पैसों का है तो बैंक आपको 20 हजार रु तक का नकद भुगतान कर सकता है। इससे ऊपर की राशि आप कोई और विकल्प चुन सकते हैं।

कितना लगेगा चार्ज

कितना लगेगा चार्ज

ध्यान रहे कि खाता बंद करवाने के पर आपको कुछ शुल्क भी देना पड़ेगा। अगर आपका बैंक खाता एक साल से ज्यादा पुराना है तो आम तौर पर कोई चार्ज नहीं लगता। दूसरे खाते खुलवाने के 14 दिनों के अंदर ही अगर आप इसे बंद करवाएं तो भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। मगर यदि आपका खाता 14 दिनों से ज्यादा पुराना और 1 साल से कम पुराना है तो आपको चार्ज देना होगा। अलग-अलग बैंकों में ये चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं।

FD : यहां होगा सबसे जल्दी पैसा डबल, जानिए टॉप 6 बैंकों की ब्याज दरFD : यहां होगा सबसे जल्दी पैसा डबल, जानिए टॉप 6 बैंकों की ब्याज दर

English summary

There are disadvantages to having more than one bank account know how to close

Having more than one bank account makes it difficult for you to get a loan. In fact, if you do not maintain all the accounts properly, your credit score has a negative effect.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X