For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आसमान छू रही सोने-चांदी की कीमत में आई ग‍िरावट, 1,142रु लुढ़की गोल्ड

देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी का रेट जारी कर द‍िया गया है। सोने-चांदी के रेट में बाजार खुलते वक्‍त बंपर उछाल देखने को मिल रहा है।

|

नई दिल्ली, मार्च 9। देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी का रेट जारी कर द‍िया गया है। सोने-चांदी के रेट में बाजार खुलते वक्‍त बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। 1 दिन पहले के मुकाबले आज सोने-चांदी के भाव में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने गोल्‍ड की कीमतों को डेढ़ साल की ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर बुधवार को सोने का भाव 55 हजार के स्‍तर को भी पार कर गया। ऐसे में अगर आप आज सोना के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजार में आलम यह है कि यहां सोने और चांदी की कीमत अब तेजी से अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच रही है। सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। बात करें अगर चांदी की तो 71000 रुपये प्रति किलो के ऊपर के उपर ब‍िक रही है। सोने-चांदी के द‍िनभर के भाव की बात करें तो सुबह बाजार खुलते वक्‍त भी कीमतों में जबरदस्‍त तेजी आई थी और तो शाम को ग‍िरावट के साथ बाजार बंद हुआ।

 
आसमान छू रही सोने-चांदी की कीमत में आई ग‍िरावट

आज भारत में 24 और 22 केरेट सोने के दाम जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें
आज भारत में 1 ग्राम से 100 ग्राम चांदी की कीमत जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें

उच्चतम स्‍तर से सोना 3,059 और चांदी 9,146 रुपये मिल रहा है सस्ता
हालांकी इस तेजी के बावजूद बुधवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,059 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9,146 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 गोल्ड रेट में आज तेजी, चांदी में भी उछाल

गोल्ड रेट में आज तेजी, चांदी में भी उछाल

1,142 रुपये ग‍िरावट होकर 53141रुपये पर बंद हुआ बाजार
बीते करोबारी दिन 8 मार्च मंगलवार को सोना 53548 पर बंद हुआ था। आज 9 मार्च को बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 735 रुपये तेजी होकर 54283 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं द‍िनभर में सोना आज 1,142 रु ग‍िरावट होकर 53141रुपये पर बंद हुआ।

1,044 रुपये ग‍िरावट होकर 70834 रुपये पर बंद हुआ चांदी का बाजार
बीते करोबारी दिन 8 मार्च मंगलवार को चांदी 70890 रु पर बंद हुई थी। वहीं आज 9 मार्च को बुधवार को जबकि चांदी 988 रुपये तेजी 71878 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। जबकि शाम को 1,044 रु ग‍िरावट होकर 70834 रु पर बंद हुई।

 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के भाव जानें
 

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड के भाव जानें

  • देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)पर जारी कि‍ए गए रेट 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 54283 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
  • 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 54066 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
  • 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 49723 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
  • 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 40712 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
  • वहीं चांदी की कीमत 71878 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 सोने की सभी देश जमकर कर रहे खरीदारी

सोने की सभी देश जमकर कर रहे खरीदारी

रूस-यूक्रेन संकट की वजह से दुनियाभर की अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर संकट दिख रहा है और सभी देश सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड बैक्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR Gold Trust की सोने की होल्डिंग बढ़कर 1,067.3 टन हो गई, जो मार्च 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। हालांकि, निवेशकों को अभी सोने की खरीदारी करनी चाहिए, क्‍योंकि कीमतें आगे भी बढ़ने की उम्‍मीद है।

हॉलमार्क जरुर देखें

हॉलमार्क जरुर देखें

अगर आप सोना खरीदने बाजार जा रहे हैं, तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि सोना खरीदते समय उस पर बने हॉलमार्क के निशान को जरूर देखें। दरअसल, ये निशान ही बताता है कि सोना शुद्ध है या नहीं। इसलिए हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोना खरीदे। बात अगर सोने की कीमतों के घटने-बढ़ने के कारण की करें, तो यहां ये जानना जरूरी है कि देश के विभिन्न राज्यों में सोने की कीमतें उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है। इसलिए हर दिन की कीमत अलग होती है।

English summary

The Price Of gold and silver is touching the sky gold reached near 55 thousand

Take a look at today's gold and silver prices in Delhi bullion market.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X