For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio के 2023 के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट आ गयी, आपने देखी क्या

|

Jio : यदि आप अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं और आपको प्रतिदिन मिलने वाला डाटा कम पड़ जाता हैं, तो फिर यह खबर आपके बहुत काम ही हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो के जो 4जी डाटा प्लान हैं। उसकी बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इन एक्स्ट्रा प्लांस को लेते हैं, तो फिर एक्स्ट्रा डाटा मिलता हैं और आप बेहतर इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इस प्लांस के बारे में सारी डिटेल।

Jio के 2023 के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट आ गयी, आपने देखी क्या

जियो 4जी एडिशनल डाटा प्लान

जियो 4जी का यह जो एडिशनल रिचार्ज प्लान हैं। साथ ही मौजूदा प्लान की जो वैलिडिटी हैं। वही इस प्लान की एक्सपायरी होती हैं। इस प्लान की कीमत की बात करें, तो 15 रुपए वाले प्लान में 1 जीबी, 25 रूपये वाले प्लान में 2 जीबी, 61 रुपए वाले प्लान में 6 जीबी और 121 रूपये वाले प्लान में 12 जीबी डाटा मिलता हैं। इस प्लान में एसएमएस का फायदा नहीं मिलता हैं।

Jio के 2023 के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट आ गयी, आपने देखी क्या

जियो एड ऑन प्लान

अगर हम जियो के एड ऑन पैक्स की बात करें। यह प्लान वैधता के साथ आते हैं। इस प्लान को वैधता खत्म हो जाने पर आप इस प्लान का उपयोग नहीं कर सकते हैं। अगर हम इन प्लान की लिस्ट की बात करें, तो इन लिस्ट में 6 प्लान हैं। इसमें पहला प्लान जो 181 रुपए का हैं। इसमें ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 30 जीबी डाटा मिलता हैं। डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस की हो जाती हैं। दूसरा प्लान की कीमत 241 रूपये हैं। इसमें भी 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं और डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड मिलती हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 40 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता हैं।
तीसरे प्लान की कीमत 301 रूपये हैं। इसमें भी 30 दिनों और 50 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता हैं।

Jio के 2023 के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट आ गयी, आपने देखी क्या

ओर एड ऑन प्लान

अगर हम जियो के एड ऑन डाटा के अगले प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 555 रूपये हैं। इसमें ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जो ऐप्स हैं। उसका सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता हैं। वही इसमें 55 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें 55 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। अगर प्लान की कीमत 2,878 रुपए हैं। इसमें 730 जीबी डाटा मिलता हैं। आप डेली 2 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की 365 दिनों वैलिडिटी मिलती हैं। अगला प्लान 2998 रुपये का हैं इसमें 2.5 जीबी डाटा दिन मिलता हैं इसमें कुल डाटा 912.5GB मिलता हैं।

जियो फोन प्लान

जियो के पास अपने जिओफोन यूजर्स के लिए भी बेहतर 4जी डाटा प्लान हैं। चलिए उन प्लांस को भी जानते हैं। इसका पहला प्लान 26 रूपये का हैं और इसमें 2 जीबी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता हैं। दूसरा प्लान 62 रूपये का हैं। जिसमे 6 जीबी डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हैं। तीसरा प्लान 86 रूपये का हैं। जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की हैं। इसमें डेली 0.5 डाटा डेली मिलता हैं। जियो का 122 रूपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हैं। इसमें डेली 1 जीबी डाटा मिलता हैं। वाली 182 वाला प्लान में 2 जीबी डेली मिलता हैं और इसकी वैलीडिटी भी 28 दिनों की हैं।

सर्दियों की तैयारी : अभी खरीद लें ये गीजर, सस्ते में मिल रहे, पूरे दिन गर्म रहेगा पानीसर्दियों की तैयारी : अभी खरीद लें ये गीजर, सस्ते में मिल रहे, पूरे दिन गर्म रहेगा पानी

English summary

The list of Jios best plans for 2023 has arrived did you see

If you use more data and you get less data every day, then this news is very useful for you. Today we are going to tell you the 4G data plan of Reliance Jio.
Story first published: Wednesday, November 9, 2022, 14:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?