For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold में बना है पूरा होटल, चम्मच से लेकर बाथटब तक हर चीज है सुनहरी

|

नयी दिल्ली। क्या आप किसी ऐसे होटल में जाना चाहेंगे जहां पूरी तरह सोने से बना हो? इस सवाल का जवाब शायद ही कोई न में दे। एक ऐसे ही होटल की शुरुआत हो चुकी है, जो पूरा सोना का बना है। जी हां उस होटल में चम्मच से लेकर बाथटब और यहां तक कि दरवाजे-दीवारें भी सोने से बनी हैं। बताया गया है कि ये पूरी तरह सोने से बना दुनिया का पहला होटल है। आइये जानते हैं कहां हैं ये होटल और कैसे ये तैयार हुआ।

 

वियतनाम में है गोल्डन होटल

वियतनाम में है गोल्डन होटल

पूरी तरह गोल्ड की परत चढ़ा हुआ (Gold-Plated) ये होटल वियतनाम के हनोई में खुला है। डोल्से हनोई गोल्डन लेक नामक इस होटल में मेहमानों के लिए कॉफी एक सोने के कप में आती है और बाथटब पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है।

स्विमिंग पूल की टाइल्स भी सोने की

स्विमिंग पूल की टाइल्स भी सोने की

बाथरूम से लेकर स्विमिंग पूल की टाइलों तक यह पूरा 24-कैरेट सोने से ढका हुआ है। इस होटल के हर कमरे का किराया 250 डॉलर (लगभग 18,661 रुपये) है। दुनिया के इस पहले गोल्ड से बने होटल को कारोबार के लिए खोल दिया गया है।

कितनी है होटल की लागत
 

कितनी है होटल की लागत

होटल में 24-कैरेट सोने से लॉबी, एक इन्फिनिटी पूल और यहां तक कि कटलरी, कप, शॉवर हेड और टॉयलेट सीट के साथ कमरे बनाने में 20 करोड़ डॉलर की लागत आई। होटल के अधिकारी के अनुसार इस समय दुनिया में इस तरह का एक ही होटल है, जिसमें बाहरी दीवारों को सोने की परत वाली ईंटों से ढंका गया है। इमारत के अंदरूनी हिस्से में सोने के नल और टॉयलेंट हैं। यह दुनिया में सबसे शानदार, यूनिक और भव्य होटल है।

सभी के लिए खुले होटल के दरवाजे

सभी के लिए खुले होटल के दरवाजे

250 डॉलर प्रति कमरे का किराया अमीर वियतनामियों के लिए बड़ी रकम नहीं है। होटल चाहता है कि "आम लोग से सुपर रिच लोग" तक होटल में चेक-इन करें।

हर तरफ बिखरा है सुनहरी रंग

हर तरफ बिखरा है सुनहरी रंग

होटल के सोने से बने होने के कारण इसमें हर तरफ सुनहरी रंग मानो बिखरा हुआ है। 25 मंजिला होटल इस होटल की शान शहर की चमक को भी फीका कर रही है। एक अन्य होटल मालिक के अनुसार इस होटल ने उनका दिमाग बदल दिया है कि लग्क्जरी क्या हो सकती है। अन्य लक्जरी होटल आमतौर पर संगमरमर का उपयोग टाइल्स के रूप में करते हैं, लेकिन यहां हर चीज पर सोने की परत चढ़ी हुई है।

दुनिया की टॉप 10 महंगी इमारतें, जानिए भारत कहां हैदुनिया की टॉप 10 महंगी इमारतें, जानिए भारत कहां है

English summary

The entire hotel is made in Gold everything is golden from spoon to bathtub

In this hotel called Dolce Hanoi Golden Lake, coffee comes to guests in a gold cup and the bathtub is also covered in gold.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X