For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Anil Ambani की बीमा कंपनी की हालत खराब, कहीं आपकी पॉलिसी तो इसमें नहीं

|
अनिल अंबानी की बीमा कंपनी की हालत खराब, जानिए डिटेल

Reliance Capital जो अनिल अंबानी की कंपनी हैं। वो इनसॉल्‍वेंसी और बैंकरप्सी कोड के तहत सामाधन की प्रोसेस से गुजर रही है। लेकिन अनिल अंबानी की एक और कंपनी है जिस कंपनी की हालत खस्‍ताहाल है। उस कम्पनी का नाम रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईसी) हैं। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कर्ज में डूबी जो मूल कंपनी हैं। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 600 करोड़ रु की पूंजी मांगी है।

Business Idea : केवल 15,000 रु से शुरू करें कारोबार, होगी तगड़ी कमाईBusiness Idea : केवल 15,000 रु से शुरू करें कारोबार, होगी तगड़ी कमाई

मांगी पूंजी सहायता 600 करोड़ रु की

मांगी पूंजी सहायता 600 करोड़ रु की

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, रिलायंस कैपिटल के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेटर को लिखे पत्र में आरजीआईसी ने इस महीने के आखिरी तक 600 करोड़ रु की पूंजी मदद मांगी है। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, कर्जदाताओं की समिति बहुत शीघ्र ही मीटिंग में पूंजी देने के आरजीआईसी का जो अनुरोध हैं उस अनुरोध पर विचार कर सकती है। र‍िलायंस कैप‍िटल इनसॉल्‍वेंसी और बैंकरप्सी कोड के तहत समाधान प्रोसेस से गुजर रही है।

बोल‍ियां मिली इन कंपन‍ियों से

बोल‍ियां मिली इन कंपन‍ियों से

कंपनी को कई कंपनी से बोलिया मिली हैं। जैसे- ओकट्री, कोस्मिया-पीरामल गठजोड़, हिंदुजा और टॉरेंट ग्रुप से बोलियां मिली हैं। आरजीआईसी की तरफ से कहा गया हैं। कि बिजनेस को बनाए रखने, बढ़ाने और कंपनी की पूंजी / देनदारी (सॉल्‍वेंसी) अनुपात को 155 से 175 प्रतिशत तक ले जाने के लिए उसमें पूंजी का इन्वेस्टमेंट बहुत ही जरुरी हैं। यह जो बात हैं। इस बारे में 1 दिसंबर 2022 को पत्र ल‍िखा गया है।

7 हजार से अधिक कर्मचारी हैं

7 हजार से अधिक कर्मचारी हैं

र‍िलायंस जनरल इंश्‍योरेंस ने कहा कि यह पूंजी इन्वेस्टमेंट इरडा में नियामक सुविधा को भी बढ़ाएगा। बात दें नॉन लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी में लगभग 7 हजार से अधिक कर्मचारी हैं और 70 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।

रिलायंस कैपिटल की नीलाम होने जा रही है

एक अन्य खबर के अनुसार, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की नीलाम होने जा रही है। रिलायंस कैपिटल की इसी महीने ई-नीलामी करने की तैयारी है। रिलायंस कैपिटल इनसॉल्वेंसी की प्रकिया से गुजर रही हैं। मी़डिया रिपोर्टस् के अनुसार, रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए बहुत सारी कम्पनी हैं। जिन्होंने प्रस्ताव दिए हैं। अब इसके बाद बहुत सारे दौरो में बिडिंग होगी। जो सबसे अधिक बोली लगाएगा। उस कम्पनी को रिलायंस कैपिटल मिल जाएगी।

English summary

The condition of Anil Ambanis insurance company is bad your policy is not in it

Reliance Capital which is Anil Ambani's company. It is undergoing the process of resolution under the Insolvency and Bankruptcy Code. But there is another company of Anil Ambani whose condition is pathetic. The name of that company is Reliance General Insurance Company (RGIC). Reliance General Insurance which is the parent company drowned in debt. Has sought capital of Rs 600 crore from Reliance Capital Limited to expand its business.
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X