For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : होम लोन का बोझ उतरेगा फटाफट, इन तीन तरीकों से मिलेगी मदद

|
होम लोन का बोझ उतरेगा फटाफट, इन तीन तरीकों से मिलेगी मदद

Home Loan : अपना खुद का घर लेने का सपना लगभग सभी लोगों का होता है और अपने इस सपने को होम लोन पूरा करता है। हालांकि आप होम लोन लेते है। इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको हर महीने ईएमआई का भुगतान करना पड़ता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के कारण लोन की ईएमआई बढ़ चुकी है। यही वजह हैं कि लोगों को पहले से अधिक पैसे देना पड़ रहा है, इस वजह लोगों के अपनें महीने के बजट भी बिगड़ रहे है। आज हम आपने कुछ तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसकी सहायता से आप अपने होम लोन का भुगतान बहुत जल्दी कर सकते है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

कमाई : FD पर 9 फीसदी तक रिटर्न, चेक करें बैंकों की लिस्टकमाई : FD पर 9 फीसदी तक रिटर्न, चेक करें बैंकों की लिस्ट

पार्ट पेमेंट साल में कम से कम एक बार

पार्ट पेमेंट साल में कम से कम एक बार

आपको अपने होम लोन का वर्ष में कम से कम एक बार पार्ट भुगतान करना चाहिए। अगर आप अपने होम लोन का 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक जो भुगतान करते है। ये आपके लोन की ईएमआई को बेहद कम कर देगा। इतना ही नहीं, इसके अलावा, आप अपने भुगतान के समय सीमा है। इसको भी कम कर सकते हैं। उधार कर्ता साल में एक बार भुगतान कर सकता है या फिर उधारकर्ता के पास जब पैसा आए, तो पैसे का भुगतान कर सकते हैं।

उच्च होम लोन ईएमआई

उच्च होम लोन ईएमआई

बैंक आपको होम लोन देते समय 2 ऑप्शन देता है। आप ईएमआई को कम करा सकते है। इससे आपको लोन के भुगतान के लिए अधिक समय मिल जाता है। वहीं, जो दूसरा ऑप्शन है। इस ऑप्शन में आप अधिक ईएमआई का हर महीने भुगतान कर सकते है। जिससे आप कम समय में लोन का भुगतान सकते है। इसके साथ ही उधरकर्ता है। वर्ष 10 प्रतिशत ईएमआई बढ़ा सकते है।

Cheapest Home Loan: ये Banks दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन| Best Home Loan 2023 | Good Returns
कम टेन्योर भुगतान ऑप्शन

कम टेन्योर भुगतान ऑप्शन

अगर आपने होम लोन लिया हुआ है, तो फिर आप कम टेन्योर में होम लोन चुकाने का ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। हालांकि अगर आप कम टेन्योर भुगतान ऑप्शन का चयन करते है, तो फिर आपको अधिक ईएमआई का भुगतान करना होगा, पर आपको लोन पर कम ब्याज का भुगतान करना होगा। आप इन तरीकों से अपने लोन का भुगतान बहुत जल्दी कर पाएंगे।

क्या होगा अगर आप ईएमआई को मिस करते है तो

अगर आपने जो लोन लिया हुआ है और आप अपने होम लोन की ईएमआई के भुगतान करने में देरी करते है, तो फिर आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी कम हो सकता है। इतना ही नहीं आप होम लोन पर टैक्स छूट के लिए भी क्लेम कर सकते है।

English summary

The burden of home loan will come down quickly these three ways will help

Almost everyone dreams of having their own home and a home loan fulfills this dream. Although you take a home loan. You have to pay EMI every month to repay this loan.
Story first published: Tuesday, January 24, 2023, 9:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X