For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजली के भारी बिल की टेंशन होगी दूर, ये सस्ता Device कराएगा तगड़ी बचत

|

नई दिल्ली, अगस्त 01। गर्मियों में बिजली का मीटर तेजी से चलता है। इसकी आसान वजह है कि गर्मियों में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स इस्तेमाल होते हैं। इनमें हेवी गैजेट्स शामिल हैं। जैसे कि फ्रिज, एसी और पंखे आदि। जाहिर सी बात है कि जब ऐसे गैजेट्स अधिक चलेंगे तो बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा। यदि आप भी गर्मियों में एसी और कूलर चलने के कारण अधिक बिजली के बिल से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके काम आएगी। क्योंकि हम आपको यहां एक खास डिवाइस के बारे में बताएंगे।

पैसे की बात : आज से लागू हो गये ये फाइनेंशियल बदलाव, संभाल लें अपनी जेबपैसे की बात : आज से लागू हो गये ये फाइनेंशियल बदलाव, संभाल लें अपनी जेब

आधा कर देगा आपका बिल

आधा कर देगा आपका बिल

हम जिस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं वो इंस्टॉल होते ही आपका बिजली बिल आधा रह जाएगा। अब जब पैसे बचेंगे तो इसे लगवाना काफी फायदेमंद साबित होगा। आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। मगर ऐसा नहीं है। इस डिवाइस की कीमत भी बहुत कम है। दूसरी बात इस डिवाइस को लगाने से घर का कोई भी बिजली का सामान प्रभावित नहीं होगा।

ये है वो डिवाइस

ये है वो डिवाइस

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो है जील्सी मैक्स पावर सेवर इलेक्ट्रिसिटी पावर सेवर। इसे ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 1,250 रुपये है। मगर इस पर आपको 83% छूट मिलेगी। इस तरह ये आपको 205 रुपये में मिल जाएगा। ऐसा पहली बार है जब इस डिवाइस पर ऑनलाइन इतनी छूट मिल रही है।

घर या ऑफिस कहीं भी लगाएं

घर या ऑफिस कहीं भी लगाएं

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार आप इस डिवाइस को घर के अलावा ऑफिस कहीं भी लगा सकते हैं। इसका कलर रेड होता है। इस डिवाइस से आपके घर का कोई भी सामान इसलिए खराब नहीं होगा, क्योंकि यह ज्यादा करंट को घर में नहीं आने देता। इसे इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है। आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं है। आप इसे खुद लगा सकते हैं।

कितना घटेगा बिल

कितना घटेगा बिल

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की मदद से आपका बिल आराम से 35 फीसदी तक घट सकता है। इसका एक और फायदा यह है कि यह डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर के रूप में भी काम करेगा। अगर किसी जगह पर लगातार वोल्टेज कम ज्यादा होते हैं तो उसे एक लेवल पर मैंटेन करेगा। इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको किसी की जरूरत भले न पड़े, मगर एक बार किसी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सलाह जरूर ले लें।

क्यों चाहिए मदद

क्यों चाहिए मदद

असल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सलाह आपको इसलिए चाहिए क्योंकि बिजली का लोड सिर्फ इंजीनियर ही चेक करके आपको सही जानकारी दे सकता है। बता दें कि इसी तरह का हातिमी का बेसिक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिसिटी/पावर/एनर्जी सेवर डिवाइस भी है। इसे आप 599 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं। वैसे इसकी कीमत 1,699 रुपये है। ये 90वी-250वी यूनिट के साथ आता है। इसे भी इस्तेमाल करना आसान है। ये बिजली की खपत को कम कर देगा। इस तरह आपके हर महीने काफी पैसे बचेंगे। मार्केट में और ऑनलाइन इस तरह के और भी डिवाइस उपलब्ध हैं। इस तरह के सस्ते डिवाइस सालाना आपको कई हजार रु बचाने में मदद कर सकते हैं।

English summary

tension of heavy electricity bill will go away this cheap device will make huge savings

The device we are talking about is the Geelsey Max Power Saver Electricity Power Saver. It can be bought online as well as offline. By the way, the price of this device is Rs 1,250.
Story first published: Monday, August 1, 2022, 15:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X