For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेलीकॉम सेक्‍टर पर 7.88 लाख करोड़ रुपए का है कर्ज, जानें पूरी रिर्पोट

|

आपको बता दें कि दूरसंचार क्षेत्र पर 7.88 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज है और यह 31 अगस्त 2017 के आंकड़ों के अनुसार है। संसद में बुधवार को यह जानकारी दी गई। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में एक जवाब में कहा कि 31 अगस्त 2017 की अंतर-मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार उद्योग का कुल कर्ज 7.88 लाख करोड़ रुपये है।

टेलीकॉम सेक्‍टर पर 7.88 लाख करोड़ रुपए का है कर्ज, जानें

बता दें कि इसमें से भारतीय कर्ज कुल 1.77 लाख करोड़ रुपए, विदेशी कर्ज 83,918 करोड़ रुपए और कुल बैंक / एफआईआई कर्ज 2.61 लाख करोड़ रुपए है। बैंक आश्वासन 50,000 करोड़ रुपये है। दूरसंचार विभाग की डेफर्ड स्पेक्ट्रम लायबिलिटीज 2.95 लाख करोड़ रुपये है।

वोडाफोन के लिए 45,000-करोड़ रुपए की राहत, एयरटेल ने सरकार को दिया बकायावोडाफोन के लिए 45,000-करोड़ रुपए की राहत, एयरटेल ने सरकार को दिया बकाया

तो वहीं अन्य तीसरे पक्ष की देनदारियां 1.80 लाख करोड़ रुपये हैं। इस तरह से कुल देनदारियां 7.88 लाख करोड़ रुपए की है। इसका जवाब कौशलेन्द्र कुमार, रमेश चंदर कौशिक, राजीव रंजन सिंह, सौगत राय और एल.एस. तेजस्वी सूर्या के अतारांकित प्रश्न पर दिया गया। उन्होंने पूछा था कि क्‍या सरकार एजीआर लेवी पर ब्याज और जुर्माना बनाने की योजना बना रही है या नहीं।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भुगतान जमा करने और अनुपालन की रिपोर्ट करने के लिए तीन महीने का समय दिया है।

मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि ब्याज और जुर्माने की माफी का कोई भी प्रस्ताव सरकार की तारीख के अनुसार नहीं है। इसी तरह, समय सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव आज तक विचाराधीन नहीं है।

कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की समिति ने सेक्टर में तनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठकें कीं।

कैबिनेट: निश्चित अवधि में रोजगार के लिए कोड को मंजूरी दीकैबिनेट: निश्चित अवधि में रोजगार के लिए कोड को मंजूरी दी

English summary

Telecom Sector Debt At A Massive Rs 7.88 Lakh Crore

The telecom sector is under a mountain of debt at Rs 7.88 lakh crore and these are the figures as of August 31, 2017 as per data released in Parliament.
Story first published: Thursday, November 21, 2019, 16:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X