For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 रुपये में डेटा और फ्री कॉलिंग सहित ये फायदे दे रही हैं इंटरनेट कंपनियां

देश की टेलीकॉम कंपनियों में अपने ग्राहकों को बेस्ट प्लान उपलब्ध कराने की होड़ लगी रहती है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के ल‍िए कई प्लान ऑफर करती हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की टेलीकॉम कंपनियों में अपने ग्राहकों को बेस्ट प्लान उपलब्ध कराने की होड़ लगी रहती है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के ल‍िए कई प्लान ऑफर करती हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन यूजर्स को कम कीमत में बेस्ट प्लान ऑफर करने में लगी हैं। Jio का धमाका : 75 रु में दे रहा महीने भर Free कॉलिंग और 3GB डेटा

 
10 रु में डेटा और फ्री कॉलिंग सहित ये फायदे दे रही कंपनियां

लेकिन अगर रिलायंस जियो क‍ि बात करें तो इंटरनेट की दुनिया में दस्तक देने के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने वाले प्लान लॉन्च करने को मजबूर हो गई हैं। यही वजह है कि देश में जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां कई ऐसे खास प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें सिर्फ 10 रुपये में डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। तो चल‍िए हम आपको ऐसे कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता दें रहे हैं, जिनमें सिर्फ 2 रुपये में 1GB डेटा मिलता है। कंपनी इसके अलावा भी इस प्लान के तहत यूजर्स को कई रियायते दी जा रही हैं।

 बंपर डेटा बेनिफिट्स के अलावा म‍िलेगा अमेजन प्राइम भी

बंपर डेटा बेनिफिट्स के अलावा म‍िलेगा अमेजन प्राइम भी

जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई शॉर्ट टर्म वेलिडिटी वाले प्लान्स की पेशकश करती हैं। अब महीने के आखिर में आपका डेटा या टॉकटाइम समाप्त हो गया है तो ऐसे में आप फुल रिचार्ज करवाने की बजाय किसी शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तरफ ही जाएंगे। हम आपको उन शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें टॉकटाइम और बंपर डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं और किसी में सिर्फ टॉक टाइम मिलता है। वहीं इनमें से कुछ प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

जि‍यो रिचार्ज प्लान की शुरुआत 11 रुपये से
 

जि‍यो रिचार्ज प्लान की शुरुआत 11 रुपये से

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी र‍िलायंस जि‍यो के रिचार्ज प्लान की शुरुआत सिर्फ 11 रुपये से होती है। जि‍यो के इस रिचार्ज में सिर्फ डेटा दिया जाता है। इस डेटा प्लान में 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी अनलिमिटेड होती है। इसके अलावा जि‍यो मार्केट में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की पेशकश करते हैं। इन रिचार्ज प्लान में सिर्फ टॉकटाइम के फायदे मिलते हैं।

 एयरटेल रिचार्ज प्लान की शुरुआत 10 रुपये से

एयरटेल रिचार्ज प्लान की शुरुआत 10 रुपये से

अगर एयरटेल की बात करें तो इसके रिचार्ज प्लान की शुरुआत 10 रुपये से होती है। इन रिचार्ज प्लान की वाउचर की मदद से या फिर कंपनियों की ऐप्स और वेबसाइट्स आदि से करवाया जा सकता है।

 बीएसएनएल के इस प्‍लान में मुफ्त वॉयस कॉलिंग के लिए भी 100 मिनट्स

बीएसएनएल के इस प्‍लान में मुफ्त वॉयस कॉलिंग के लिए भी 100 मिनट्स

जबक‍ि सरकारी टेल‍िकॉम कंपनी बीएसएनएल के 94 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 3जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। डेटा के अलावा इस प्लान में मुफ्त वॉयस कॉलिंग के लिए भी 100 मिनट्स मिलते हैं। इस रिचार्ज में किसी भी लोकल या नेशनल रोमिंग नेटवर्क पर फोन की जा सकती है। यह कॉल मुंबई या दिल्ली सर्किल में हो सकती हैं।

 वीआई रिचार्ज प्लान की शुरुआत 16 रुपये से

वीआई रिचार्ज प्लान की शुरुआत 16 रुपये से

जबकि वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान की शुरुआत 16 रुपये से होती है। वीआई यूजर्स को 49 रुपये, 59 रुपये, 65 रुपये, 79 रुपये और 85 रुपये के रिचार्ज प्लान की भी पेशकश करती हैं।

English summary

Telecom Companies Are Giving These Benefits Including Data And Free Calling For 10 Rupees

Jio, Airtel, BSNL and Vodafone companies get these benefits, including data and free calling with cheap internet, know details.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 17:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X