For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS : तीसरी तिमाही में हुई तगड़ी कमाई, 75 रुपये का दिया डिविडेंड

|

TCS : तीसरी तिमाही में हुई तगड़ी कमाई

Tata Consultancy Services जो भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसने आज यानी 9 जनवरी 2022 को अपने तीसरे तिमाही के नतीजे को घोषित कर दिया है। टीसीएस जो टाटा ग्रुप की कम्पनी है। इस कंपनी का का कंसो प्रॉफिट 10,883 करोड़ रूपये रहा है। वहीं, एक साल पहले समान तिमाही में इस कंपनी यानी टीसीएस को 9,806 करोड़ रूपये हुआ था। इतना ही नहीं टीसीएस कम्पनी ने अपने जो इनवेस्टर्स है उनको तोहफा दिया है। अपने निवेशकों को कंपनी ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है, जिसमें 8 रूपये डिविडेंड मिला हैं। इसके अलावा खास डिविडेंड की घोषणा किया है। इसमें स्पेशल डिविडेंड 67 रूपये देने का ऐलान किया है।

TCS : तीसरी तिमाही में हुई तगड़ी कमाई

19 प्रतिशत अधिक की ग्रोथ आय में

टीसीएस कम्पनी की अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 के दौरान ऑपरेशंस आय हैं वो 58,229 करोड़ रु रही। जो कि साल भर पहले के समान तिमाही है उससे 19.11 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, अगर हम कंस्टेंट करेंसी के लिहाज से इसको देखे तो वार्षिक आधार पर इसकी ग्रोथ हुई है और इसकी ग्रोथ को 13.5 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ये हैं India की top 10 companies, जानिए डिटेल्स | Good Returns

TCS : तीसरी तिमाही में हुई तगड़ी कमाई

कंपनी के शेयर धारकों को तोहफा

कंपनी ने अपने शेयर धारकों को 8 रूपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है और 67 रूपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस प्रकार कंपनी ने अपने शेयर धारकों को प्रति शेयर 75 रूपये का डिविडेंड देने की घोषणा किया है। 17 जनवरी को रिकॉर्ड डेट स्पेशल डिविडेंड के लिए फिक्स किया गया है। वहीं डिविडेंड भुगतान डेट 3 फरवरी है।

कंपनी के लगभग 2200 कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ी

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, दिसंबर तिमाही में टीसीएस के 2,197 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है। कंपनी के सीएफओ की तरफ से कहा गया है कि करेंस सपोर्ट, प्रोडक्टिविटी में सुधार और सप्लाई की काफी अधिक चुनौतिया कम हुई है। बाजार में इससे शेयर को बढ़ाने और ग्रोथ को सहायता मिलेगी। तीसरी तिमाही कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर के लिहाज से कंपनी के लिए राहत लेकर आई है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एट्रिशन रेट में कमी हुई है और ये घटकर 21.3 प्रतिशत रहा है। जबकि यही जो एट्रिशन रेट है कंपनी का वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 21.5 प्रतिशत रहा था।

Multibagger Stock : दिसंबर में IPO और जनवरी में पैसा डबल, जानिए शेयरMultibagger Stock : दिसंबर में IPO और जनवरी में पैसा डबल, जानिए शेयर

Read more about: tcs टीसीएस
English summary

TCS Strong earnings in the third quarter dividend of Rs 75 given

TCS which is the largest IT company in India. It has declared its third quarter result today i.e. on 9th January 2022. TCS which is a Tata Group company.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?