For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टीसीएस को 8118 करोड़ का हुआ शुद्ध मुनाफा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8,118 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8,118 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। आईटी सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 0.2 फीसदी बढ़कर 8,118 करोड़ रुपए रहा। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में टीसीएस को 8105 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, सितंबर तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 8042 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी के यूके और यूएस कारोबार में भी ग्रोथ देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी ग्रोथ रही है। कंपनी ने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है।

 
टीसीएस को 8118 करोड़ का हुआ शुद्ध मुनाफा

रेवेन्यू बढ़कर 39,854 करोड़
तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़कर 39,854 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 37338 करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38977 करोड़ रुपये रहा था। कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू 6.8 फीसदी बढ़ा है। जबकि आपरेटिंग मार्जिन 25 फीसदी रहा है।

 

यूके और यूएस कारोबार में 7.5 और 4.1 फीसदी ग्रोथ
दिसंबर तिमाही में टीसीएस का एबिटडा 6.5 फीसदी बढ़कर 9361 करोड़ से 9974 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एबिट मार्जिन 24 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गया है। इस दौरान यूके और यूएस कारोबार में 7.5 और 4.1 फीसदी ग्रोथ देखी गई है।

कांस्टेंट करंसी ग्रोथ 6.8 फीसदी रहा
जबकि टीसीएस का कांस्टेंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ लगातार तीसरी तिमाही में घटा है। टीसीएस का कांस्टेंट करंसी ग्रोथ 6.8 फीसदी रहा है जो सितंबर तिमाही में 8.4 फीसदी था। बात करें अगर एक साल पहले की तो समान तिमाही में 12.1 फीसदी था। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह इस बात का संकेत है कि पूरे साल में कंपनी की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रह सकती है।

विजय माल्या का 212 करोड़ का घर हो गया बर्बाद, अब बैंक करेंगे वसूली ये भी पढ़ेंविजय माल्या का 212 करोड़ का घर हो गया बर्बाद, अब बैंक करेंगे वसूली ये भी पढ़ें

Read more about: tcs टीसीएस
English summary

TCS Reported Rs 8118 Crore Profit In The October-December Quarter

TCS reported a net profit of Rs 8118 crore in the third quarter, Whereas the company had a net profit of Rs 8,042 crore in the previous quarter।
Story first published: Friday, January 17, 2020, 18:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X