For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS : मुनाफा बढ़ा, देगी तगड़ा लाभांश

|

नई दिल्ली, जुलाई 08। टेक जाइंट टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने शुक्रवार को जून तिमाही का रिपोर्ट जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार टीसीएस का लाभ जून क्वाटर में सालाना आधार पर 5.21 फीसदी बढ़ा है। टीसीएस ने वित्त वर्ष के पहले तिमाही में 9,478 करोड़ का प्रॉफिट बनाया है। पिछले साल जून तिमाही में टीसीएस का लाभ 9,008 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बीएसई को रिपोर्ट फाइलिंग में बताया कि टीसीएस का जून तिमाही का कंसोलिडेट राजस्व 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंसोलिडेट वैल्यू (समग्र वैल्यू) 45,411 करोड़ रुपये थी।

आजकल Share को मात दे रही हैं ये FD, जानिए ब्याजआजकल Share को मात दे रही हैं ये FD, जानिए ब्याज

नए ग्राहक जुड़े है

नए ग्राहक जुड़े है

ईटी नाउ के विश्लेषकों के एक सर्वेक्षण में 9,910 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार जून तिमाही में एबिट मार्जिन 23.1 फीसदी रहा, जो मार्च तिमाही में 25 फीसदी और पिछले साल जून तिमाही में 25.5 फीसदी था।

नए ग्राहक जुड़े है

कंपनी ने बताया कि टीसीएस का ऑर्डर बुक 8.2 अरब डॉलर कै है और कंपनी ने सालाना 100 मिलियन से अधिक बैंड वाले ग्रुप नौ नए ग्राहक जोड़े हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीसीएस ने 50 मिलियन डॉलर बैंड में 19 नए ग्राहको के साथ अनुबंध किया है।

मजबूत नोट के साथ हुई है शुरुआत

मजबूत नोट के साथ हुई है शुरुआत

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, राजेश गोपीनाथन ने कहा "हम समग्र विकास और कंपनी के सभी सेगमेंट में मजबूत डील के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक मजबूत नोट के साथ कर रहे हैं, ग्रोथ की गति और डील क्लोजर मजबूत बने हुए हैं, लेकिन हम मैक्रो-लेवल अनिश्तिताओं के लिए सतर्क  हैं।

पिछली तिमाही में कितना था लाभ

पिछली तिमाही में कितना था लाभ

वित्त वर्ष 2021- 2022 की आखिरी मार्च तिमाही में टीसीएस का समग्र मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ा था। टीसीएस ने इस  तिमाही में 9926 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाए थे। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसो रेवेन्यू वार्षिक आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ा था। इसकी वैल्यू 50,591 करोड़ रुपये थी। टीसीएस ने  बैंकिंग और फाइनेंस सेग्मेंट का ग्रोथ 11.2 फीसदी था। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 50000 करोड़ के पार पहुच गया था। जून तिमाही में आईटी फर्म के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

Read more about: tcs tata growth
English summary

TCS released quarterly report growth of 5.21%

Tech giant Tata Consultancy Services on Friday released its June quarter report. According to the report, TCS's profit grew 5.21 per cent year-on-year in the June quarter.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X