For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS Results : अक्टूबर-दिसंबर में मुनाफा 9,769 करोड़ रु, इनकम रही 48,885 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, जनवरी 12। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2020 की इसी तिमाही से 12.3 प्रतिशत बढ़ कर 9,769 करोड़ रुपये रहा। ये 2020 की समान तिमाही में 8,701 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की इनकम साल दर साल आधार पर 16.3 प्रतिशत बढ़ कर 48,885 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 42,015 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बायबैक और डिवेंडड का भी ऐलान किया है।

Q3 results : Infosys ने कमाया 5809 करोड़ रु का मुनाफा, इनकम रही 31,867 करोड़ रुQ3 results : Infosys ने कमाया 5809 करोड़ रु का मुनाफा, इनकम रही 31,867 करोड़ रु

TCS Results : अक्टूबर-दिसंबर में मुनाफा 9,769 करोड़ रु

बायबैक और डिविडेंड
टीसीएस ने स्टॉक के अंतिम कारोबार मूल्य पर 16.67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 4500 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक की भी घोषणा की। कंपनी 18,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी। वहीं टीसीएस ने 7 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश यानी डिविडेंड की घोषणा की। लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 10 जनवरी है और लाभांश 7 फरवरी तक क्रेडिट किया जाएगा।

क्या होता है बायबैक
जब कोई कंपनी मार्केट में मौजूद अपने शेयरों की संख्या कम करने के लिए अपने ही शेयरों को शेयरधारकों से वापस खरीदती है तो उसे बायबैक कहते हैं। बायबैक को शेयर रीपर्चेज भी कहते हैं। कई वजहों से बायबैक किया जाता है। इनमें आपूर्ति घटा कर बचे हुए शेयरों की वैल्यू या कीमत को बढ़ाना, कंट्रोलिंग स्टेक (नियंत्रणकारी हिस्सेदारी) से दूसरे शेयरधारकों को रोकना आदि शामिल है।

कैसा रहा मार्जिन
टीसीएस ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25 फीसदी रहा। तिमाही के दौरान कंपनी ने 10 नए 100 मिलियन डॉलर से अधिक वाले 10 क्लाइंट जोड़े, जिससे ऐसे क्लाइंटों की संख्या 58 हो गई। इसने 21 नए 50 करोड़ डॉलर से अधिक वाले क्लाइंट भी जोड़े। इससे इन कैटेगरी के क्लाइंटों की संख्या 118 हो गई। ऑपरेशंस से शुद्ध कैश 10,853 करोड़ रुपये रहा, जो शुद्ध इनकम का 111.1 प्रतिशत है।

इनफोसिस ने भी दिए अच्छे तिमाही परिणाम

आज इनफोसिस ने भी तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी को 5,809 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इनफोसिस के मुनाफे में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,197 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा कंपनी की तीसरी तिमाही में आय सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 31,867 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 25,927 करोड़ रुपये थी।

विप्रो ने भी खूब कमाया मुनाफा
देश की तीन आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने आज तीसरी तिमाही के शानदार वित्तीय परिणाम पेश किए हैं। इसी के साथ कंपनी ने अंतरिम लाभांश का भी ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड प्राफिट 2970 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि जानकारों का अनुमान था कि यह मुनाफा 3100 करोड़ रुपये रह सकता है। वहीं विप्रो ने तीसरी तिमाही में 20,432.3 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। हालांकि जानकारों की राय थी कि यह आय 20,460 करोड़ रुपये रह सकती है।

English summary

TCS q3 Results profit Rs 9769 crore company also announced buyback and dividend

India's largest IT company Tata Consultancy Services (TCS) has presented its quarterly results on Wednesday. Net profit for the October-December quarter stood at Rs 9,769 crore, up 12.3 per cent over the corresponding quarter of 2020.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X