For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tax बचेगा और पूंजी बढ़ेगी, 3 शानदार ऑप्शंस के बारे में जानिए

|

नयी दिल्ली। टैक्स बचाते हुए निवेश करना और उस निवेश से अपनी पूंजी में बढ़ोतरी करना समझदारी भरा कदम है। मालूम हो कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्स में छूट का क्लेम करने के लिए भुगतान और निवेश की समय सीमा अब 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसलिए अगर आपने अभी तक ऐसा निवेश नहीं किया जो आपका टैक्स बचा सके और मुनाफा भी करवा सके तो हम आपको यहां ऐसे ही 3 सबसे अच्छे विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) पर इस समय आपको सालाना 6.8 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। ये एक बेहद सुरक्षित निवेश ऑप्शन है। एनएससी में मासिक आधार पर ब्याज का भुगतान नहीं किया जाता है, फिर भी निवेश को फिर री-इन्वेस्टेड माना जाता है और आपको किसी वित्त वर्ष में 1.5 लाख रु तक के योगदान पर टैक्स छूट की सुविधा मिलती है। 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ एनएससी में 10000 रु का निवेश 5 सालों में 13,890 रु हो जाएंगे।

एलआईसी जीवन शांति योजना
 

एलआईसी जीवन शांति योजना

ये एक ऐसा ऑप्शन है, जिसमें आपको तीन फायदे मिलते हैं। इसमें पेंशन बेनेफिट, बीमा और टैक्स बेनेफिट शामिल है। यहां आपको 2 विकल्प मिलते हैं। पहले ऑप्शन में आप 10 लाख रु एक साथ जमा कराएं और आपकी पेंशन फौरन शुरू हो जाएगी और साल में 70000 रु तय किए जाएंगे। दूसरा एक अलग वार्षिकी विकल्प है, यहां न्यूनतम अवधि 1 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष हो सकती है। यहां याद रखें कि इसमें न्यूनतम निवेश राशइ 1.5 लाख रु और आपकी आयु न्यूनतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आपको 1.5 लाख रु तक पर ही धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट मिल सकती है। साथ ही आपको इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) अच्छा ऑप्शन है। वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी है, जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है। आप इस योजना में किसी वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रु तक की राशि पर टैक्स छूट ले सकते हैं। हालांकि आपको 15 लाख रु तक निवेश करने की छूट मिलेगी।

इन चीजों पर भी मिलती है टैक्स छूट

इन चीजों पर भी मिलती है टैक्स छूट

बीमा निवेश के अलावा और अधिक टैक्स बचत के लिए आप ट्यूशन फीस, मेडिकल बीमा, दान आदि पर भी क्लेम कर सकते हैं, जिससे आपका टैक्स कम होगा। वैसे घटती ब्याज दरों को देखते हुए, जहां बहुत अच्छे विकल्प नहीं बचे हैं, फिर भी अगर आपको टैक्स बचाने के लिए निवेश करना हो तो निश्चित रूप से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं बेहतर विकल्प हैं। अच्छी बात ये है कि पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जुलाई-सितंबर के लिए पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटा सकता है, मगर ऐसा नहीं किया गया है।

National Pension Scheme : जानिए इन 5 Income Tax और GST फायदों के बारे मेंNational Pension Scheme : जानिए इन 5 Income Tax और GST फायदों के बारे में

English summary

Tax will be saved and capital will increase know about 3 great options

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) is a good option. The current rate of interest for senior citizens is 7.4 percent, which is paid on a quarterly basis.
Story first published: Tuesday, July 14, 2020, 13:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X