For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tax Saving : मेडिकल इंश्योरेंस से कितना बचा सकते हैं टैक्स, जानिए यहां

|
Tax Saving : मेडिकल इंश्योरेंस से कितना बचा सकते हैं टैक्स

Tax Saving : फाइनेंशियल ईयर 2022-23 समाप्त होने वाला है और कंपनियां जो कर्मचारियों ने टैक्स को बचाने के लिए निवेश किया है। कम्पनी उनसे किए गए निवेश की जानकारियों को डाक्यूमेंट्स के साथ मांग रही है। अगर डाक्यूमेंट्स और जानकारियों को तय सीमा पर जमा नहीं करते है, तो फिर आने वाले तीन महीनों तक आपकी सैलरी से काफी भारी टैक्स की कटौती की जा सकती है। ऐसे में हर कोई व्यक्ति है उसके मन में यही चल रहा है। कि किस तरह टैक्स की देनदारी को किया जाए। आइए जानते हैं इसके बारे में।

443 रु में मिलेगी Free लाइट, ये है शानदार और आसान तरीका443 रु में मिलेगी Free लाइट, ये है शानदार और आसान तरीका

मिलता है निजात मेडिकल खर्च के बोझ से

मिलता है निजात मेडिकल खर्च के बोझ से

जो आयकर अधिनियम 80सी है। इसके तहत 1.50 लाख रूपये तक के इन्वेस्ट पर टैक्स से छुट का लाभ मिलता है। लेकिन आप मेडिकल इंश्योरेंस को ले सकते है और टैक्स की बचत कर सकते है। लोगों का वैसे कोरोना के वक्त से मेडिकल खर्च में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में जो मेडिकल इंश्योरेंस है। जो अचानक मेडिकल खर्च के बोझ का सामना करने में आपकी सहायता करता है साथ ही आपको टैक्स के बोझ को कम करने में भी आपकी मदद करता है।

बचाएं पैसा स्वास्थ बीमा में

बचाएं पैसा स्वास्थ बीमा में

अगर आप टैक्स के बोझ को कम करना चाहते है, तो फिर आप आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 डी तहत आप अपने परिवार के लिए स्वास्थ बीमा ले सकते हैं। अगर कोई टैक्स पेयर्स है। वो अपने खुद के लिए या फिर अपने पत्नी और बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के मद 25 हजार रूपये तक के भुगतान है। इसको आप डिडक्शन के तौर पर क्लेम कर सकता है। इसके अलावा अगर कोई टैक्सपेयर्स है जिसकी आयु 60 साल से कम है, तो उनके हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के मद में 25 हजार के भुगतान को डिडक्शन के तौर पर क्लेम करने की सुविधा मिलती है साथ ही अगर माता-पिता की आयु 60 साल से ज्यादा है, तो फिर वार्षिक 50 हजार रूपये तक हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के भुगतान को डिडक्शन के तौर पर क्लेम किया जा सकता है।

Tax Saving Tips: इन Schemes में invest करके तगड़े return के साथ पाएं Tax छूट का फायदा | Good Returns
टैक्स बचा सकते है हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम भुगतान पर

टैक्स बचा सकते है हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम भुगतान पर

मान लिजिए अगर कोई टैक्स पेयर्स है या फिर उसके माता या पिता की आयु 60 साल से अधिक है। अपने परिवार के स्वास्थ बीमा के प्रीमियम के मद और माता-पिता के भी प्रीमियम के मद में दोनों में 50 हजार रूपये प्रीमियम के भुगतान को डिडक्शन के तौर पर क्लेम कर सकता है।

English summary

Tax Saving How much tax can be saved by medical insurance know here

The financial year 2022–23 is about to end and the companies which the employees have invested in to save tax. The company is asking for the details of the investments made from them along with the documents.
Story first published: Monday, January 9, 2023, 20:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X