For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tax Saver Mutual Fund : 3 सालों में दिया दमदार रिटर्न, अब भी फायदे की उम्मीद

|
Tax Saver Mutual Fund : 3 सालों में दिया दमदार रिटर्न

Tax Saver Mutual Fund : साल 2022 खत्म हो चुका है और अब हम वित्त वर्ष 2022-23 के खत्म होने की ओर बढ़ रहे हैं। अब यह पिछले साल के इंवेंट्स के रिव्यू का समय है और साथ ही सकारात्मक उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का समय है। जैसे-जैसे हम वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के भी खत्म होने की ओर बढ़ रहे हैं, लोगों में टैक्स सेविंग्स ऑप्शनों की खोज बढ़ रही है। ईएलएसएस या इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एक टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट है जो अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स सेविंग दोनों प्रोवाइड करता है। ऐसा ही एक फंड है कोटक टैक्स सेवर स्कीम। यहां हम आपको इस स्कीम की ही डिटेल देंगे।

नंबर 1 रेटिंग वाले 5 Mutual Funds, 2023 के लिए हैं एक दम परफेक्टनंबर 1 रेटिंग वाले 5 Mutual Funds, 2023 के लिए हैं एक दम परफेक्ट

कब शुरू किया गया था ये फंड

कब शुरू किया गया था ये फंड

कोटक टैक्स सेविंग स्कीम कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड्स का एक ईएलएसएस फंड है, जिसे 23 नवंबर 2005 (रेगुलर प्लान) और 1 जनवरी 2013 (डायरेक्ट प्लान) को लॉन्च किया गया था। फंड का इक्विटी में 98.69 फीसदी पैसा लगा हुआ है और बाकी 1.31 फीसदी पैसा कैश और दूसरे रिसीवेबल इंसट्रूमेंट्स में है।

फंड का निवेश उद्देश्य
इस स्कीम का निवेश उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज के एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो से लंबी अवधि में पैसा बनाना है और समय-समय पर नियमों के अनुसार निवेशकों को आयकर छूट का लाभ उठाने में मदद करना है। इस योजना में निवेश आवंटन की तारीख से धारा 80सी के तहत टैक्स कटौती का लाभ उठाने के लिए 3 साल की जरूरी लॉक-इन अवधि होगी। स्कीम का पोर्टफोलियो आम तौर पर अलग-अलग मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों और अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करता है।

कोटक टैक्स सेवर स्कीम ही क्यों

कोटक टैक्स सेवर स्कीम ही क्यों

फ्लेक्सिबल इंवेस्टमेंट अप्रोच : यह एक फ्लेक्सी कैप अप्रोच फॉलो करती है और मार्केट कैपिटल के मामले में किसी का फेवर नहीं करती।
कॉम्प्रीहेंसिव इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी : टॉपडाउन थीमेटिक ओवरले के साथ बॉटम-अप स्टॉक चयन पर जोर स्टॉक अवसरों की पहचान करने में मदद करता है।
पर्याप्त डायवर्सिफिकेशन : कई क्षेत्रों और कंपनियों में निवेश को फैलाकर पर्याप्त डायवर्सिफिकेशन के माध्यम से जोखिम को मैनेज किया जाता है।

कितना रहा है रिटर्न

कितना रहा है रिटर्न

पहले बात करते हैं लम्पसम निवेश पर रिटर्न की डिटेल। इस फंड ने 1 साल में 5.30 फीसदी, 2 वर्ष में 19.12 फीसदी सालाना, 3 वर्ष में 19.38 फीसदी सालाना, 5 वर्ष 13.26 फीसदी सालाना और 10 वर्ष में 15.36 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है। बात करें एसआईपी पर एब्सॉल्यूट रिटर्न की तो इस फंड ने 1 साल में 6.87 फीसदी, 2 वर्ष में 14.19 फीसदी, 3 वर्ष में 36.40 फीसदी, 5 वर्ष 57.93 फीसदी और 10 वर्ष में 138.10 फीसदी का रिटर्न दिया है। बात करें एसआईपी पर सालाना रिटर्न की तो इस फंड ने 1 साल में 12.91 फीसदी, 2 वर्ष में 13.29 फीसदी, 3 वर्ष में 21.20 फीसदी, 5 वर्ष 18.31 फीसदी और 10 वर्ष में 16.53 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Budget 2023-24: फटाफट निपटा लो ये काम, नहीं तो कट जाएगी सैलरी| Income Tax| Save Taxes| GoodReturns
ये हैं स्कीम के पास टॉप शेयर

ये हैं स्कीम के पास टॉप शेयर

टॉप शेयर में होल्डिंग्स की बात करें तो स्कीम ने जिन शेयरों में सबसे अधिक पैसा लगाया है, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया, एसआरएफ और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।

English summary

Tax Saver Mutual Fund Gave strong returns in 3 years still expect profit

Kotak Tax Saving Scheme is an ELSS fund from Kotak Mahindra Mutual Funds, which was launched on November 23, 2005 (Regular Plan) and January 1, 2013 (Direct Plan).
Story first published: Wednesday, January 11, 2023, 18:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X