For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शुरू हुई Tatkal सेवा, ऐसे आसानी से बुक कराएं ट‍िकट

कोरोना महामारी और उसके चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच बंद पड़ी रेलवे की अहम सेवा आज से शुरू हो गई है। रेलवे ने 29 जून यानी आज से तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना महामारी और उसके चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच बंद पड़ी रेलवे की अहम सेवा आज से शुरू हो गई है। रेलवे ने 29 जून यानी आज से तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। रेलवे की ओर चलाई जा रही विशेष यात्री ट्रेनों और एसी स्पेशल में तत्काल टिकट बुकिंग की सेवा आज से शुरू हो गई है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है, उनमें बुकिंग की जा सकेगी। मालूम हो कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते बीते कई दिनों से यह सेवा बंद कर दी गई थी।

कब से शुरू होगी तत्काल टिकट की बुकिंग

कब से शुरू होगी तत्काल टिकट की बुकिंग

रेल यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होगी।12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। भारतीय रेलवे की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि आदेश में कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं। नए आदेश से ये साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक अब केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा सकेंगी।

जान लें कैसे होगी तत्काल टिकट की बुकिंग

जान लें कैसे होगी तत्काल टिकट की बुकिंग

  • अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है।
  • एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है।
  • देखा गया है क‍ि ट‍िकट चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही खत्म हो जाते हैं।
  • ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे।
  • IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in लॉग इन करें।
  • अगले स्टेप में आपको कहां से कहां जाना है, उस स्टेशन का नाम लिखना होगा।
  • इसके साथ ही ‘Journey Date' दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद ‘Submit' पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब ट्रेन लिस्ट में ट्रेन को चुनें जिसमें आप सफर करना चाहते हैं। ‘Tatkal' पर क्लिक करें।
  • यात्रियों की संख्या दर्ज करें और पेमेंट कर दें।
  • इस तरह आपको तत्काल टिकट मिल जाएगा।
 इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

  • तत्काल टिकट की बुकिंग पर एक चीज और ध्यान देनी जरूरी है कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा।
  • अगर कोई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी।
  • ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी।
  • यदि आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलता। रेलवे की ओर से पूरी राशि काट ली जाती है।
  • हालांकि ट्रेन के कैंसल होने या फिर डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होना चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।
12 अगस्त तक बंद रहेंगी ट्रेनें

12 अगस्त तक बंद रहेंगी ट्रेनें

बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द की गई है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में कहा था कि नियमित समय-सारणी वाली सभी मेल/एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों की सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनें भी 12 अगस्त तक रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों को पहले 30 जून तक रद्द किया गया था। अब इसकी अवधि 12 अगस्त तक बढ़ाई गई है। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 12 मई और 01 जून से चलाई गई सभी विशेष रेलगाड़यिों का परिचालन जारी रहेगा।

5 लाख से सस्ती कारें, देती हैं अच्‍छी माइलेज, जानि‍ए ड‍िटेल ये भी पढ़ें5 लाख से सस्ती कारें, देती हैं अच्‍छी माइलेज, जानि‍ए ड‍िटेल ये भी पढ़ें

English summary

Tatkal Ticket Booking Starts From Today

Booking of Tatkal tickets starts from 10 am to AC class and Tatkal ticket booking starts from 11 am for Sleeper class.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X