For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Steel में होगा 7 सहयोगी कंपनियों का विलय, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली, सितंबर 23। टाटा ग्रुप देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक हैं। मेटल सेक्टर में टाटा ग्रुप ने एक बड़ा दांव खेला हैं। अपनी 7 मेटल कंपनियों को टाटा स्टील में मर्ज करने की घोषणा की है। उन कंपनियों के नाम द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टीआरएफ और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड सभी शामिल हैं। गुरुवार को उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। टाटा ग्रुप की तरफ से आज ये एक बयान में बताया गया।

UPI Lite : आ गया बिना पिन डाले पेमेंट का तरीका, जानिए डिटेलUPI Lite : आ गया बिना पिन डाले पेमेंट का तरीका, जानिए डिटेल

किसमें कितनी हिस्सेदारी

किसमें कितनी हिस्सेदारी

टाटा स्टील की टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 74.91 फीसदी हिस्सेदारी हैं। इसके अलावा टाटा स्टील की द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 प्रतिशत इसके साथ ही टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 प्रतिशत और 95.01 प्रतिशत हिस्सेदारी द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में हैं।

एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी हैं

एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी हैं

जबकि टाटा स्टील की पूर्णता स्वामित्व वाली कंपनी की बात करें तो एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड और टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने टीआरएफ लिमिटेड जो टाटा स्टील की सहायक कंपनी हैं। उसको टाटा स्टील में विलय की मंजूरी दी। टाटा स्टील की इस कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो इस कंपनी में टाटा स्टील को 34.11 प्रतिशत की हिस्सेदारी हैं।

स्वैप अनुपात प्रस्तावित समामेलन के लिए

स्वैप अनुपात प्रस्तावित समामेलन के लिए

स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार, निम्न पांच कंपनियों के लिए बोर्ड ने प्रस्तावित समामेलन के लिए स्वैप अनुपात को मंजूरी दी है। टाटा स्टील के 67 शेयर, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए और टाटा स्टील के 33 शेयरों के लिए भारत की टिनप्लेट कंपनी के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील के 79 शेयर, टाटा स्टील के 17 शेयरों के लिए टीआरएफ के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए।

English summary

Tata Steel will merge 7 associate companies know details

Tata Group is one of the leading industrial houses of the country. Tata Group has played a big bet in the metal sector. It has announced the merger of its 7 metal companies with Tata Steel.
Story first published: Friday, September 23, 2022, 15:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X