For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TV देखना हुआ सस्ता, Tata Sky ने घटा दिए दाम

|

नई दिल्ली। टीवी देखना अब और सस्ता हो गया है। टाटा स्काई ने अपने सेट टॉप बाक्स के दाम घटाने के साथ ही 6 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। टाटा स्काई ने अपने टाटा स्काइ बिंज सेट टॉप बाक्स के नए रेट जारी कर दिए हैं। इसके हिसाब से यह करीब 1500 रुपये तक सस्ता होने के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलने लगे हैं।

जानिए नए रेट

जानिए नए रेट

टाटा स्काई ने अपने टाटा स्काई बिंंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) की कीमतें घटा दी दी हैं। इस प्रीमियम एसटीबी की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। अब टाटा स्काई बिंंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स 2,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा नए ग्राहकों को 6 महीने का टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन और 3 महीने का अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

मल्टी टीवी कनेक्शन के रेट भी घटे

मल्टी टीवी कनेक्शन के रेट भी घटे

इसके अलावा टाटा स्काई ने अपने टाटा स्काई बिंंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स मल्टी टीवी कनेक्शन के दाम में भी कटौती की है। अब नए ग्राहक टाटा स्काई बिंंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स मल्टी टीवी कनेक्शन 3,999 रुपये की जगह 2,499 रुपये में सकते हैं। इस प्रकार से ग्राहकों को 1500 रुपये की बचत होगी।

कंपनी ने बेवसाइट पर जारी नई कीमतें
 

कंपनी ने बेवसाइट पर जारी नई कीमतें

टाटा स्काई ने नए ग्राहकों के लिए टाटा स्काई बिंंज प्लस सेट-टॉप बॉक्स की घटी हुई कीमत को अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। टाटा स्काई बिंज प्लस एंड्रॉयड टीवी आधारित सेट टॉप बॉक्स इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। मई में, इसकी कीमत में पहली बार कटौती की गई थी, जिससे इसकी कीमत 5,999 रुपये से घट कर 3,999 रुपये की गई थी। इसके बाद अब इसे और घटा कर 2,999 रुपये कर दिया गया है।

क्या है टाटा स्काई बिंज प्लस

क्या है टाटा स्काई बिंज प्लस

टाटा स्काई बिंज प्लस एक एंड्रॉयड टीवी पर आधारित सेट टॉप बॉक्स है। यह गूगल वॉइस असिस्टेंट और गूगल प्ले को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, नए ग्राहकों को 6 महीने तक टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन बिना अतिरिक्त शुल्क के दिया जा रहा है। इसमें डिज्नी प्लस और हॉटस्टार, सन नेक्ट, हंगामा जैसे ओटीटी ऐप्स शामिल हैं, जिन्हें फ्री में देखा जा सकता है। वहीं टाटा स्काई ने इसमें 3 महीने का अमेजन प्लस सब्सक्रिप्शन भी फ्री में ऑफर किया है। 

बाद में देनी होगी यह फीस

बाद में देनी होगी यह फीस

वहीं यह फ्री टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ग्राहकों को आगे इसके इस्तेमाल के लिए 249 रुपये प्रति माह की फीस देनी होगी। इसी प्रकार, 3 महीने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो एक्सेस के लिए ग्राहकों को 129 रुपये प्रति महीने के हिसाब से फीस देनी होगी।

PPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगाPPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगा

English summary

Tata Sky reduced the price of its Tata Sky Binge Plus Set Top Box

Tata Sky Binge Plus Set Top Box is now available for 1500 rupees cheaper besides other offers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X