For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata Power : 1 लाख रु को बना दिया 4 लाख रु, वो भी सिर्फ 10 महीनों में

|

नयी दिल्ली। टाटा ग्रुप की टाटा पावर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आप सोच रहे होंगे कि ये कोई फाइनेंशियल या म्यूचुअल फंड कंपनी नहीं है, जिसकी एफडी या किसी फंड में निवेश करके पैसा बनाया जा सकता है। असल में टाटा पावर के शेयर से निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न मिला है। पिछले 10 महीनों में टाटा पावर के शेयरों में पैसा लगाने वालों को जितना मुनाफा मिला है, उतना एफडी से हासिल करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। टाटा पावर के शेयरों में निवेश करने वालों की 1 लाख रु की रकम आज 4 लाख रु हो गयी है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

पैसा हो गया 4 गुना

पैसा हो गया 4 गुना

आम तौर पर यदि आप एफडी या पोस्ट ऑफिस की किसी बचत योजना में निवेश करें तो पैसा डबल होने में कई साल लग जाएंगे। मगर टाटा पावर के शेयर ने सिर्फ 10 महीनों में निवेशकों का पैसा 4 गुना कर दिया। 10 महीने पहले 11 मई 2020 को टाटा पावर का शेयर 27.35 रु पर था, जबकि 10 मार्च को कंपनी का शेयर 107.40 रु पर बंद हुआ। यानी शेयर का भाव लगभग 4 गुना बढ़ गया।

कितना मिला रिटर्न

कितना मिला रिटर्न

11 मई 2020 को टाटा पावर का शेयर 27.35 रु पर था, जो अब 107.40 रु पर है। यानी निवेशकों को सीधे-सीधे 296.29 फीसदी का रिटर्न मिला है। 1 लाख रु का निवेश इतने रिटर्न के साथ 3.96 लाख रु हो गया होगा। इस टाटा पावर के शेयर का पिछले 52 हफ्तों का स्तर 114 रु और निचला स्तर 27 रु रहा है। 107.40 रु के भाव पर टाटा पावर की मार्केट कैपिटल 34,317.95 करोड़ रु है।

कल कैसा रहा प्रदर्शन

कल कैसा रहा प्रदर्शन

आज महाशिवरात्रि के कारण शेयर बाजार बंद है। कल बुधवार 10 मार्च को शेयर बाजार खुला हुआ था, जिससे टाटा पावर के शेयरों में भी कारोबार हुआ। बुधवार का टाटा पावर का शेयर 107.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 109.00 रु पर खुल कर कारोबार के दौरान 109.30 रु तक चढ़ा था। आखिर में यह 0.35 रु या 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 107.40 रु पर बंद हुआ।

6 महीनों में भी कराया मुनाफा

6 महीनों में भी कराया मुनाफा

टाटा पावर के शेयर ने पिछले 6 महीनों में भी अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने 6 महीनों में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। 10 सितंबर 2020 को टाटा पावर का शेयर 55.45 रु पर था। 10 सितंबर तक 10 मार्च तक लगभग 93.68 फीसदी का रिटर्न दिया। 1 लाख रु के निवेशक पर निवेशकों को करीब 94 हजार रु का फायदा हुआ। शेयर बाजार के जोखिम का भी ध्यान रखें। यहां जितना मुनाफा है, उतना ही निवेश का जोखिम भी है।

क्या है टाटा पावर का बिजनेस

क्या है टाटा पावर का बिजनेस

टाटा पावर मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित एक भारतीय बिजली उपयोगिता कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य बिजनेस बिजली जनरेट, ट्रांसमिट और डिस्ट्रिब्यूट करना है। 10,577 मेगावाट की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता के साथ यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बिजली कंपनी है। टाटा पावर की शुरुआत 1910 में टाटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सप्लाई कंपनी के रूप में हुई थी।

SBI : 6 लाख रु को कर देगा 9 लाख रु, मौका हाथ से न जाएSBI : 6 लाख रु को कर देगा 9 लाख रु, मौका हाथ से न जाए

English summary

Tata Power Rs 1 lakh turns into 4 lakh rupees that too in just 10 months

10 months ago, on May 11, 2020, Tata Power's stock closed at Rs 27.35, while on March 10, the company's stock closed at Rs 107.40. That is, the share price has increased almost 4 times.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X