For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाटा ने बीएस6 मॉडल की ये 3 कारें की लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक ऑल्‍ट्रोज के साथ-साथ टाटा नेक्सन, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन भी भारत में लॉन्च किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक ऑल्‍ट्रोज के साथ-साथ टाटा नेक्सन, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन भी भारत में लॉन्च किए हैं। टाटा मोटर्स की तरफ से बीएस6 वाहनों की लंबी रेंज पेश की है। इन सभी कारों के अपडेटेड मॉडल नई डिजाइन वाले एक्सटीरियर और अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। इसके अलावा इनके इंजन को बीएस वीआई कंप्लायंट बनाया गया है।

टाटा नेक्सल एसयूवी

टाटा नेक्सल एसयूवी

टाटा मोटर्स ने नेक्सल एसयूवी की दो बीएस6 इंजन ऑप्शन में पेश किया। इसके 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 6.95 रुपए है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन की कीमत 8.50 लाख रुपए है। टाटा की फेसलिफ्ट नेक्सन एसयूवी की डिजाइन अपने इलेक्ट्रिक अवतार से मिलती जुलती होगी। नेक्सन को साल 2018 में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। सेफ्टी लिहाज से नेक्सन भारत की पहली सबसे सुरक्षित कार थी। अल्ट्रोज को इस साल 5 स्टार मिले हैं। यह ऐसा करने वाली टाटा टाटा की फेसलिफ्ट नेक्सन कार बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में आएंगी। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। इंजन का आउटपुट 110PS पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क होगा।
जानिए इस कार में क्‍या होगा नया
सनरुफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एयर डैम, नई डिजाइन के एलॉय व्हील, अपडेटेड हेडलैंप

नई टाटा टिगोर

नई टाटा टिगोर

बात करें टाटा ट‍िगोर की तो टाटा मोटर्स की तरफ से टिगोर कार के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.75 लाख रुपए है। कार में 1.2L Revotron पेट्रोल बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 85 PS की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें शॉर्प वाइजर फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेललैंप, एलईडी डीआरएलएस, डुअल टोन डायमंड कर एलॉय व्हील, प्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल मौजूद है।

टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख

टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख

दूसरी ओर आपको टियागो के बारे में बता दें। टाटा की तरफ से टियागो फेसलिफ्ट वर्जन को बीएस6 इमीशन स्टैंडर्ड वाले इंजन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। ज‍िसकी कीमत 4.60 लाख रुपए है। फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन में दिया गया है, जो 85PS की पावर और 114 न्यूटन मीटर कार टॉर्क जनरेट करेगा। कार में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशनल ऑप्शन मिलेगा। इस का में 42 लीटर का बूट स्पेस, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, एनर्जी एबर्जबिंग बॉडी स्ट्रक्चर, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ इलेक्ट्रानिक ब्रेकफोर्स इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन एडं कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल मी है।

PNB ने लॉन्च किया 'पीएनबी वेरिफाई' ऐप, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा ज्यादा सुरक्षित ये भी पढ़ेंPNB ने लॉन्च किया 'पीएनबी वेरिफाई' ऐप, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा ज्यादा सुरक्षित ये भी पढ़ें

Read more about: tata टाटा
English summary

Tata Launches These 3 Cars Of BS6 Model Know The Price And Features

Tata Motors has launched premium hatchback Altros as well as facelift versions of Nexon, Tiago and Tigor in India।
Story first published: Thursday, January 23, 2020, 17:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X