For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata : सफारी, नेक्सन और हैरियर के जेट एडिशन किए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। टाटा मोटर्स ने अपनी मिड से हाई एसयूवी लाइन-अप के लिए एक बिल्कुल नया जेट एडिशन लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक ये लाइन-अप 'बिजनेस जेट्स' से प्रेरित है, जो उन ग्राहकों को पसंद आएगा जो लग्जरी चाहते हैं। जेट एडिशन एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर थीम के साथ टॉप ऑफ द लाइन फीचर्स ऑफर करेगा। इस अनोखे एडिशन में टाटा मोटर्स की प्रमुख 6/7-सीटर एसयूवी - सफारी, कंपनी की प्रीमियम 5-सीटर एसयूवी - हैरियर और भारत की नं. 1 एसयूवी - टाटा नेक्सन शामिल है। यहां हम आपको नई टाटा सफारी, नेक्सन और हैरियर के जेट एडिशन की जानकारी देंगे।

Toyota Fortuner : एक तिहाई कीमत पर मिल रही ये शानदार कारToyota Fortuner : एक तिहाई कीमत पर मिल रही ये शानदार कार

टाटा सफारी, नेक्सन, हैरियर जेट एडिशन

टाटा सफारी, नेक्सन, हैरियर जेट एडिशन

लिमिटेड एडिशन एसयूवी एक यूनीक एक्सटीरियर कलर - स्टारलाईट - मिट्टी की ब्रॉन्ज बॉडी और प्लैटिनम सिल्वर रूफ के एक ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन में उपलब्ध होगी। इसमें आगे और पीछे जेट ब्लैक अलॉय व्हील और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं।

कैसा है केबिन

कैसा है केबिन

जेट एडिशन एसयूवी के इंटीरियर में डुअल-टोन ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक केबिन हैं। टेक्नो-स्टील ब्रॉन्ज फिनिश मिड-पैड इंस्ट्रुमेंट पैनल पर आकर्षण का केंद्र है, जो दरवाजे और फर्श कंसोल पर ब्रॉन्ज एक्सेंट के साथ डिजाइन किया गया है।

ये हैं बाकी नये फीचर्स

ये हैं बाकी नये फीचर्स

टाटा मोटर्स की प्रीमियम और फ्लैगशिप एसयूवी - हैरियर और सफारी अब डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ बेहतर दिखेंगी। दोनों कारें अब ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट, आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड ईएसपी सेफ्टी फंक्शंस से लैस होंगी। ये फीचर्स मौजूदा 14 सेफ्टी फंक्शंस के अलावा होंगे। इसके अतिरिक्त, दोनों कारों के लिए सभी पंक्तियों में एक सी टाइप यूएसबी चार्जर को शामिल करना, दूसरी पंक्ति की बेंच और कैप्टन सीट (केवल सफारी में) पर विंग्ड कम्फर्ट हेड रेस्ट्रेंट, सभी 4 डिस्क ब्रेक के साथ मैनुअल और स्वचालित में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (हैरियर के लिए नया) को शामिल किया गया है।

मिलेंगी कई नयी सुविधाएं

मिलेंगी कई नयी सुविधाएं

एसयूवी में एक वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो / ऐप्पल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर और एक वायरलेस चार्जर भी शामिल होगा। इसके इंटीरियर को ट्राई-एरो छेद वाले ऑयस्टर व्हाइट - बेनेके-कालिको लेदरेट सीट जैसे फैक्टर के अतिरिक्त ऊंचा किया गया है।

एयर प्यूरीफायर जैसी अन्य खूबियां
जेट रेंज की सभी विशेषताओं के साथ-साथ वेंटिलेटेड सीट्स, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसी अन्य खूबियों के साथ, नेक्सन जेट एडिशन में वायरलेस चार्जर भी होगा।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

इनमें नेक्सन की कीमत 12.78 लाख रु से 13.43 लाख रु, हैरियर की कीमत 20.90 लाख रु से 22.20 लाख रु और सफारी की कीमत 21.45 लाख रु से 22.65 लाख रु तक है। बता दें कि वैसे 31 अगस्त तक आप टाटा हैरियर पर कुल 45,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। टाटा सफारी पर 40,000 रुपये का फायदा मिल रहा है। आपको टाटा टियागो पर 23,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि एक्सजेड ट्रिम पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट मिल रहा है। कॉर्पोरेट छूट के रूप में इसमें 3,000 रुपये और जोड़ें और कुल मिलाकर 23,000 रुपये का फायदा उठाएं।

Read more about: tata car टाटा कार
English summary

Tata Launched Jet Editions Of Safari Nexon And Harrier Know Price And Features

Tata Motors' premium and flagship SUVs - Harrier and Safari will now look better with the dual-tone color scheme. Both the cars will now be equipped with advanced ESP safety functions like driver dose off alert, panic brake alert, after impact braking.
Story first published: Monday, August 29, 2022, 18:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X