For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बंपर डिस्काउंट: Tata की इन कारों पर 1.65 लाख तक की छूट

टाटा की कारें खरीदने का मन बना रहे है तो वाकई अभी अच्‍छा समय है। टाटा मोटर्स अपने कुछ मॉडल पर बंपर डिस्काउंट पेश कर रहा है।

|

नई दिल्‍ली: टाटा की कारें खरीदने का मन बना रहे है तो वाकई अभी अच्‍छा समय है। टाटा मोटर्स अपने कुछ मॉडल पर बंपर डिस्काउंट पेश कर रहा है। जी हां टाटा मोटर्स ने साल के आखिर में अपना स्टॉक खाली करने के तहत भारत में अपने कुछ मॉडल पर भारी डिस्काउंट का एलान किया है। इसके तहत कुछ निश्चित मॉडल्‍स पर 1.65 लाख रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। कॉम्पैक्ट हैचबैक टिआगो पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट है। वहीं दूसरी ओर, टिगोर पर कंपनी 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सान पर कंपनी 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। वहीं, हेक्सा पर 1.65 लाख तक का बेनेफिट मिल रहा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी हैरियर पर भी कंपनी 65,000 रुपये के बेनेफिट दे रही है।

बंपर डिस्काउंट: Tata की इन कारों पर 1.65 लाख तक की छूट

3 बड़े लॉन्‍च करेगी टाटा मोटर्स
जल्‍द ही टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में तीन बड़े लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इलेक्ट्रिक नेक्सान अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। इसके अलावा, इसी महीने टाटा मोटर्स नई प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी पेश करेगी। जबकि फरवरी 2020 में कंपनी भारत में ग्रेविटासको लॉन्च करने जा रही है।

टाटा नेक्सान ईवी कंपनी की नई जिपट्रॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है। कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्जिंग में 300 किमी का सफर कर सकती है। इसमें फास्ट ​चार्जिंग के साथ-साथ स्टैंडर्ड होम चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा। स्लिम ग्रिल्स, फॉग लैंप क्लस्टर्स, नया बोनट और फ्रंट बंपर डिजाइन और डीआरएलएस के साथ नए हेडलाइट्स खास होगी।

टाटा अल्ट्रोज इनको देगी टक्‍कर
टाटा मोटर्स मंगलवार को अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज के पहले प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठाने जा रही है। अल्ट्रोज हैचबैक टाटा मोटर्स के अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और होंडा जैज को टक्कर देगी। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में मिल सकता है। इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है। ग्रेविटास, एसयूवी हैरियर का 7 सीटर वर्जन होगा। यह इसी प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई है। इसकी कीमत 14 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रह सकती है।

बुकिंग और लॉन्चिंग
टाटा मोटर्स इस नई कार की ऑफिशल बुकिंग 4 नवंबर से शुरू करेगा। बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के डीलर अपने स्तर पर इस कार की बुकिंग पहले से कर रहे हैं। 3 दिसंबर को यह कार पेश की जाएगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होगी। लॉन्चिंग के समय ही अल्ट्रॉज की कीमत की घोषणा की जाएगी। रेलवे 100 रु कमाई के लिए खर्च कर रही है 98.44 रु : CAG रिपोर्ट ये भी पढ़ें

Read more about: tata car टाटा
English summary

Tata Is Offering Discounts Of Up To 1 65 Lakh On Its Models

At the end of the year, the company has announced huge discounts on some of its models in India as part of stock emptying।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X