For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata ने बढ़ाईं Car की कीमतें, जानिए नई प्राइस लिस्ट

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी ने भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को कई तरीकों से प्रभावित किया है। वायरल फैलने के कारण कंपनियों की बिक्री घटी। हालांकि अब बिक्री तो वापस पुराने स्तरों पर लौट आई है। मगर महामारी ने वैश्विक सप्लाई चेन और अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला, जिससे वाहनों के पुर्जे और कच्चा माल महंगा हो गया। बदले में अब वाहन (कार और दोपहिया) कंपनियां अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा रही हैं। मारुति सुजुकी, रेनोल्ट, निसान, स्कोडा, महिंद्रा, वोक्सवैगन आदि कीमतें बढ़ा चुकी हैं। अब इस लिस्ट टाटा मोटर्स भी शामिल हो गयी है, जिसने भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाने के पीछे स्टील और बाकी जरूरी सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया है। आइए चेक करें टाटा मोटर्स की कारों की नयी प्राइ लिस्ट। साथ ही जानेंगे टाटा की आने वाली कारों और उनके अनुमानित रेट के बारे में भी।

टाटा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

टाटा की कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

टाटा की 5.50 लाख रु तक की कारें :
- टाटा टियागो : शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपये
- टाटा बोल्ट : शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये
- टाटा टिगोर : शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये

टाटा की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

टाटा की 6.50 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- टाटा अल्ट्रॉज : शुरुआती कीमत 5.69 लाख रु
- टाटा जेस्ट : शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये
- टाटा टियागो जेटीपी : शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये

टाटा की 7.50 लाख रु तक की कारें :

टाटा की 7.50 लाख रु तक की कारें :

- टाटा नेक्सन : शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये
- टाटा टिगोर जेटीपी : शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये

टाटा की 11 लाख रु तक की कारें :

टाटा की 11 लाख रु तक की कारें :

- टाटा टिगोर ईवी : शुरुआती कीमत 10.58 लाख रुपये
- टाटा सफारी स्टोर्म : शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये

टाटा की महंगी कारें :

टाटा की महंगी कारें :

- टाटा हेक्सा : शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये
- टाटा नेक्सन ईवी : शुरुआती कीमत 13.99 लाख रु
- टाटा हैरियर : शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये

टाटा की आने वाली कारें और उनके अनुमानित रेट :

टाटा की आने वाली कारें और उनके अनुमानित रेट :

- टाटा अल्ट्रॉज आईटर्बो : 7.50 लाख रुपये
- टाटा सफारी : 18 लाख रुपये
- टाटा एचबीएक्स : 5 लाख रुपये

टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनके अनुमानित रेट :

टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनके अनुमानित रेट :

- टाटा टियागो ईवी : 5 लाख रुपये
- टाटा टिगोर ईवी फेसलिफ्ट : 9.50 लाख रुपये
- टाटा अल्ट्रॉज ईवी : 12 लाख रुपये

ध्यान रहे कि ऊपर बताई गई कीमतों में अलग-अलग डीलर के आधार पर थोड़ा अंतर हो सकता है।

दिसंबर में टाटा की सेल्स

दिसंबर में टाटा की सेल्स

दिसंबर में टाटा, भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, की कार बिक्री में 84 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 12,785 यूनिट्स के मुकाबले दिसंबर 2020 में 23,546 यूनिट्स बेचीं। इनमें नेक्सन की बिक्री 4350 यूनिट्स से 57 फीसदी बढ़ कर 6835 यूनिट्स, टाटा टियागो की बिक्री 4558 यूनिट्स से 33 फीसदी अधिक 6066 यूनिट्स, टाटा हैरियर की सेल्स 1458 यूनिट्स से 52 फीसदी बढ़ कर 2223 यूनिट्स और टाटा टिगोर की सेल्स 1487 यूनिट्स से 23 फीसदी बढ़ कर 1822 यूनिट्स रही।

Mahindra Scorpio : 12.6 लाख रु वाली कार मिल रही सिर्फ 3 लाख रु में, जानिए कैसेMahindra Scorpio : 12.6 लाख रु वाली कार मिल रही सिर्फ 3 लाख रु में, जानिए कैसे

Read more about: tata car टाटा कार
English summary

Tata hikes Car prices know new price list

Tata Motors has also increased the prices of its cars. The company cited increase in prices of steel and other essentials behind the increase in the price of cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X